सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से प्ली-बार्गेनिंग, मध्यस्थता, जमानत एवं अपील के प्रावधानों, नालसा-सालसा की विभिन्न योजनाओं से बंदियों को अवगत कराया गया साथ ही बंदियों की विधिक संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पावस श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा, श्रीमती कामिनी प्रजापति, सुश्री शिक्षा रघुवंशी, जेल उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री फिरोजा खातून, प्रमुख मुख्य प्रहरी बंदी प्रसाद शर्मा एवं जेल स्टॉफ व बंदीगणों की उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितंबर तक
राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 से 30 सितंबर 2024 तक पूरे माह जिले के सभी 2054 आंगनवाडी केन्द्रों एवं परियोजना व जिला स्तर पर किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण माह का आयोजन सामुदायिक लोगों की भागीदारी एवं सहयोग से किया जायेगा। जिसमें गर्भवती महिला एवं धात्री माता, किशोरी बालिकायें और 6 माह से 6 वर्ष तक बच्चों के साथ-साथ अन्य स्थानीय आम जनमानस को भी शामिल किया जायेगा।
राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ आज
राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे से प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में किया जायेगा। साथ ही जिले के समस्त 2054 आंगनवाडी केन्द्रों 10 परियोजना एवं जिला स्तर पर भी किया जायेगा। इस दौरान एक पेड मां के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया जायेगा। वृक्षारोपण के पश्चात वृक्षो के संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई जायेगी।
सतना जिले में अब तक 639.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 30 अगस्त 2024 तक 639.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 997.2 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 388.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 647.8 मि.मी, बिरसिंहपुर में 707 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 460 मि.मी., नागौद में 863.9 मि.मी., जसो (नागौद) में 306.5 मि.मी. एवं उचेहरा में 745 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 435.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।