Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Satna: राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत बालीबाल खेल का हुआ आयोजन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोक शिक्षण संचालनालय खेल एवं कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को शासकीय व्यंकट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में बालक और बालिका वर्ग में बालीबाल खेल का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में 4 टीमों नीरज चोपडा, संजय फोगाट, विवेक सागर तथा सचिन तेडुलकर राष्ट्रीय खिलाडियों के नाम पर टीमों ने भाग लिया। जिसमें व्यंकट क्रमांक-2 की नीरज चोपडा टीम विजेता रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग में पीटी ऊषा, मनु भाकर, स्मृति मंधाना तथा पूजा वस्त्रकार के नाम पर टीमों ने भाग लिया। जिसमें क्राइस्ट ज्योति की मनु भाकर की टीम विजेता बनी। इस दौरान बालक तथा बालिका वर्ग की विजेता टीम को मेजर ध्यानचन्द्र ट्राफी प्रदान की गई। तत्पश्चात फिट इंडिया फिट रहने के लिए सभी खिलाड़ियों को खेल अधिकारी एसपी तिवारी ने शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शुक्ला, जिला क्रीडा निरीक्षक मीना त्रिपाठी, सचिव जिला फुटबाल संतोष सिंह, बालीवाल संघ नरेंद्र मिश्रा, फुटबॉल संघ मिथिलेश चतुर्वेदी, खेल अधिकारी एसपी तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्यायाम निर्देशक धीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

फुटबाल खेल का आयोजन आज प्रियम्बदा विद्यालय के खेल मैदान में

खेल और युवा कल्याण मंत्रालय एवं संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस 26 से 31 अगस्त 2024 तक खेल पखवाडा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिला मुख्यालय में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक प्रियम्बदा बिडला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में फुटबाल तथा प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिंधु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रस्साकशी, 30 अगस्त को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रियम्बदा बिडला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बास्केटबाल तथा 31 अगस्त को प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक प्रियम्बदा बिडला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में वॉक रेस का आयोजन किया जायेगा।

पीएम जनमन योजना के तहत बैहार में निकाली गई जन जागरूकता रैली

पीएम जनमन योजना के तहत बुधवार को मैहर जिले के ग्राम बैहार में बैगा जाति के लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बैहार ग्राम पंचायत सेमरा विकासखण्ड मैहर में स्थानीय बैगा जनजातियों को शासन की सभी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जन जातीय कार्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व बैगा जनजाति के हितग्राही उपस्थित रहे।

नगर पालिका परिषद मैहर के वार्ड क्रमांक-2 में पार्षद पद के निर्वाचन हेतु 4 अभ्यर्थी ने भरा नामांकन

मैहर जिले में नगरपालिका परिषद मैहर के रिक्त वार्ड क्रमांक-2 से पार्षद पद के निर्वाचन के लिए अंतिम दिन 28 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे तक कुल 4 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इन अभ्यर्थियों में दमडी पिता बैजनाथ ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, दीप कुमार पिता ईश्वरदीन तथा नागेन्द्र पिता दीप कुमार ने भारतीय जनता पार्टी और रवि कुमार रवि पिता बसंतलाल रवि ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के उपरांत 29 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा/स्क्रूटनी की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक रहेगी। मतदान 11 सितंबर 2024 को संबंधित मतदान केन्द्रों पर होगा।

सतना जिले में अब तक 610.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 28 अगस्त 2024 तक 610.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 940.2 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 351.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 647.8 मि.मी, बिरसिंहपुर में 671 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 450 मि.मी., नागौद में 804.9 मि.मी., जसो (नागौद) में 289.4 मि.मी. एवं उचेहरा में 728 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 435.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु आउटरीच रैली आज

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सतना एवं मैहर जिलों की वीर नारियों/पूर्व सैनिकों के परिवारजनों की समस्याओं के समाधान के लिए स्टेशन सेल जबलपुर द्वारा 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पन्ना नाका पूजा अस्पताल के पास साई पैलेस में आउटरीच रैली का आयोजन किया गया है। रैली में निःशुल्क चिकित्सीय जाँच एवं दस्तावेजीकरण संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

जिला पशु कल्याण समिति की बैठक आज

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला पशु कल्याण समिति/जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति/जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक 29 अगस्त को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *