Monday , October 7 2024
Breaking News

Anuppur: गेहूं उपार्जन के लिए जिले में आठ खरीदी केंद्र बनाए गए

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं उपार्जन के लिए 8 खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी आगामी 1 अप्रैल से 15 मई तक की जाएगी। शासन द्वारा औसत अच्छी गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गेहूं के साथ चना, मसूर और सरसों की भी खरीदी की जाएगी। इस वर्ष 1789 किसानों ने उपज बेचने के लिए पंजीयन कराया है।

रबी विपणन वर्ष 2021 22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों का विक्रय के जाने के लिए पंजीयन करवाए जाने हेतु शासन से दो बार अतिरिक्त समय किसानों को मिला।पहले 25 जनवरी से 25 फरवरी तक पंजीयन का समय निर्धारित हुआ था उसके बाद 1 से 5 मार्च तक शेष किसानों को मौका दिया गया। इसका फायदा उठाते हुए किसानों ने एमएसपी पर चना, मसूर, सरसों व गेहूं का समर्थन मूल्य पर विक्रय किए जाने के लिए अपना पंजीयन करवाया। चना, मसूर ,सरसों की खरीदी 15 मार्च से शुरू होगी जबकि गेहूं का उपार्जन कार्य 1 अप्रैल से 15 मई तक एमएसपी पर किया जाएगा।

यहां बनाए गए हैं खरीदी केंद्र
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर ने बताया कि जिले में राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, जैतहरी, अनूपपुर क्र.-1, अनूपपुर क्र.-2, निगवानी एवं देवगवां को खरीदी केंद्र बनाया गया है। उपार्जन केंद्रों पर किसानों के बैठने हेतु छायादार स्थान, साफ पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, फर्स्ट एण्ड बाक्स सुविधा मुहैया रहेगी। कृषकों से सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक उपार्जन कार्य किया जाएगा तथा शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में शेष स्कंध का परिवहन, भंडारण, लेखा का मिलान आदि किया जाएगा। बताया गया आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर में कुल 475 किसानों ने पंजीयन कराया है जिसमें गेहूं के लिए 454,चना के लिए 123, मसूर के लिए 35 और सरसों के लिए 7 किसान हैं। इसी तरह कोतमा में मात्र 47 पंजीकृत किसान हैं जिसमें गेहूं के लिए 45, चना के लिए 11, मसूर के लिए तीन और सरसों के लिए चार किसानों ने पंजीयन करवाया है। जैतहरी समिति में 115 किसानों का पंजीयन हुआ है यहां गेहूं विक्रय हेतु 103 किसान चना के लिए 63, मसूर के लिए 18 और सरसों के लिए 8 किसान हैं। बेनीबारी समिति में 149 किसान पंजीयन करवाए हैं जिसमें 113 गेहूं के लिए, 35 चना,84 मसूर और 10 सरसों के लिए। भेजरी समिति में 127 किसानों का पंजीयन हुआ है इसमें गेहूं के लिए 105, चना के लिए 36 ,मसूर के लिए 54 और सरसों के लिए 2 किसानों ने पंजीयन करवाया है। दुलहरा सहकारी समिति में 456 किसानों का पंजीयन हुआ है यहां गेहूं के लिए 443 ,चना के लिए 136, मसूर के लिए 33 और सरसों के लिए 5 किसान पंजीकृत हुए हैं। कोतमा विकासखंड के निगवानी समिति में 120 किसानों का पंजीयन हुआ है सभी गेहूं के हैं। राजेंद्र ग्राम सहकारी समिति में 90 किसानों ने पंजीयन करवाया जिसमें 86 गेहूं बेचने हेतु 20 चना, 11 मसूर और 4 सरसों के लिए।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 50वां उस्‍ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्‍टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्‍धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्‍वरांजलि

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *