Thursday , September 19 2024
Breaking News

Satna: सतना जिले में अब तक 563.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 26 अगस्त 2024 तक 563.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 883.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 334.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 611.8 मि.मी, बिरसिंहपुर में 610 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 393 मि.मी., नागौद में 688.6 मि.मी., जसो (नागौद) में 264.4 मि.मी. एवं उचेहरा में 720 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 435.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

मैहर जिले में अब तक 802.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मैहर जिले में इस वर्ष 1 जून से 26 अगस्त 2024 तक 802.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख मैहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की अमरपाटन तहसील में 789 मि.मी., मैहर में 731.2 मि.मी. एवं रामनगर में 886.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 919.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 398.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

आयुक्त निःशक्त जन लेंगे एकवोकेसी की बैठक
आयुक्त निःशक्त जन कल्याण संदीप रजक 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे सडक मार्ग से सतना आयेंगे। वे यहां दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ एडवोकेसी बैठक लेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है।

ग्राम बैहार में स्वास्थ्य योजनाओं का शिविर आज

पीएम जनमन योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन

भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा वीसी में दिये गये निर्देशानुसार पीएम जनमन योजना में 23 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 तक मैहर जिले के ग्राम बैहार ग्राम पंचायत सेमरा विकासखण्ड मैहर एवं ग्राम सेहरूआ नम्बर-2 ग्राम पंचायत सिलपरी विकासखण्ड अमरपाटन में चिन्हित बैगा (पीवीटीजी) ग्रामों में विशेष शिविर लगाये जाकर प्रधानमंत्री जनमन कार्यकम (जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) अंतर्गत कियान्वयन की जा रही योजनाओं की जानकारी से पीवीटीजी समुदाय को जागरूक/अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये हैं।
जनजातीय कार्य विभाग मैहर द्वारा क्रियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं का समस्त ग्रामों में शत प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौपे गये हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की चिन्हित पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजनाओं का शत-प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिये निर्देशित किया गया हैं। जिसमें 27 एवं 28 अगस्त को आयुष्मान कार्ड, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएम राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम तथा सिकल सेल मिशन, 29 अगस्त को बहुउद्देशीय केन्द्र जनजातीय कार्य विभाग, 30 अगस्त को आधारकार्ड, 31 अगस्त को पशुपालन एवं डेयरी तथा 1 सितंबर 2024 को समग्र शिक्षा के विशेष शिविर आयोजित किये गये है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विदाई के दौरान भावुक हुए भक्त, लगाया जयकारा, गणपति बप्पा मोरया..अगले बरस तू जल्दी आ…

पंडालों से जलाशयों तक गूंजते रहे विघ्नहर्ता के जयकारे सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गणपति बप्पा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *