सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावना अमृत संघ (इस्कॉन) सतना के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा l श्री राधा माधव इस्कॉन मंदिर में मनाया जाएगा भव्य जन्माष्टमी महोत्सव : सतना 22 अगस्त अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावना अमृत संघ (इस्कॉन)सतना के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा l इस्कॉन के प्रचारक मनोज दुबे ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी कार्यक्रम बड़ी दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है l इस्कॉन मंदिर प्रभारी श्री पद्ममाली दास जी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जन्माष्टमी के दिन संपन्न किया जाएगा l जन्माष्टमी के दिन सुबह से भक्तों के दर्शनार्थ भगवान श्री श्री राधा माधव इस्कॉन मंदिर के पट खुले रहेंगे l
जन्माष्टमी पर आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम
शाम 6:30 से 7:30 तक संध्या आरती एवं संकीर्तन कार्यक्रम किया जाएगा l 7:30 से 9:30 तक भक्तों द्वारा भगवान का कलश अभिषेक पूजा, अर्चना का कार्यक्रम चलता रहेगा l रात्रि 8:30 से 9:30 तक वेंकटेश्वर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी l
रात्रि 9:30 से 10:00 बजे तक प्राणेश्वर प्रभुजी द्वारा के जन्माष्टमी पर विशेष प्रवचन दिया जाएगा l रात्रि 10:00 बजे से 11:00 तक विशेष कार्यक्रम में संतो द्वारा भगवान श्री राधा माधव का महा अभिषेक विभिन्न नदियों के जल, रस फल ,पुष्प ,पंचामृत आदि के द्वारा किया जाएगा l रात्रि 11:00 से 12:00 बजे तक संकीर्तन का कार्यक्रम चलता रहेगाl ठीक रात्रि 12:00 बजे भगवान का भव्य दर्शन एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगाl तत्पश्चात 56 महाप्रसाद का वितरण भक्तों के बीच में किया जाएगाl इस जन्माष्टमी में विशेष रूप से संकीर्तन हेतु इंदौर से संतों की टीम शिरकत करेगी l सतना के गणमान्य जनों और भक्तों से मंदिर प्रभारी पद्म माली दास ने विनम्रता पूर्वक आमंत्रण देते हुए कार्यक्रम में पहुंचने हेतु अपील की है ll