बहन को लेने जा रहे थे भाई
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सड़क पर भरे पानी के छीटे पड़ने पर बाइक सवार सरहंगों ने रास्ता रोककर बोलेरो सवार युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी। अपनी जान बचाकर भागे युवकों ने कोलगवां थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। पीड़ित युवकों पर हमला तब हुआ जब दोनों बहन को लेने उचेहरा जा रहे थे।
पीड़ित सुमित सिंह बघेल पिता सुरेंद्र सिंह बघेल निवासी आदर्श नगर हवाई पट्टी थाना कोलगवां ने बताया की बहन को लेने दोस्त के साथ उचेहरा जा रहा था। दोस्त अभय के साथ बोलोरो वाहन से दोपहर तकरीबन 12 बजे जैसे ही कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला पानी की टंकी के पास पहुंचे उसी दौरान दो मोटरसाइकिल में सवार 5 युवक आकर गाड़ी के सामने अपनी मोटरसाइकिल लगाकर हम दोनों को जबरिया गाड़ी से नीचे खींचकर उतारा और पिटाई करने लगे। पीटते- पीटते कुछ युवक पत्थर से गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। तभी दोनों किसी तरह जान बचाकर भाग कर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी ।
यह थी मारपीट की वजह
पीड़ित युवक ने बताया जाते वक्त गड्ढों में भरा पानी बगल से जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक पर मामूली रूप से पड़ गया था। जिससे नाराज युवक ने अपने साथियों को बुलवाकर हमला करा दिया। मारपीट का आरोप शिब्बू मलिक, दिप्पू मलिक व अभिलाष तथा उसके साथियों पर है।