Saturday , September 28 2024
Breaking News

सनोज मिश्रा की फिल्म ”द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” 30 अगस्त को होगी रिलीज .!

सनोज मिश्रा की फिल्म ''द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'' 30 अगस्त को होगी रिलीज .!

मुंबई
 मुंबई 9 अगस्त 2024-आखिरकार एक लंबे संघर्ष के बाद बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल रिलीज के लिए शेड्यूल हो गई है । फ़िल्म इसी अगस्त महीने के 30 तारीख़ को रिलीज की जाएगी । इस फ़िल्म में पश्चिम बंगाल में फैले हिंदुओं के प्रति हिंसा, लव जेहाद और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को केंद्र में रखा गया है। फ़िल्म आज की तारीख में देश से कटने को तैयार एक भूभाग की समस्याओं को उकेरते हुए बनाई गई है । फ़िल्म में आम ज़िन्दगी की सच्चाई, धर्म परिवर्तन, मज़हबी हिंसा की आड़ में राजनैतिक महत्वाकांक्षा और वोट बैंक के लिए एक खास समुदाय को प्रोत्साहित करने की विभीषिका को दिखाया गया है।

फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्रा ने मुम्बई में बताया कि हमने जितने परिश्रण से इस फ़िल्म को बनाया है उससे कहीं अधिक परिश्रण इसको रिलीज करने के लिए हमको करना पड़ा है । फ़िल्म के कई सीन- सीक्वेंस को रीशूट करना पड़ा । हमने फ़िल्म को सेंसर बोर्ड में बहुत पहले ही रिव्यू के लिए दे दिया था, जिसमें हमें काफी लंबा समय तक इंतज़ार करना पड़ा। फाइनली अब हमारी फ़िल्म को हर तरफ से रीलीजिंग के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है और अब अगले 30 अगस्त को फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए शेड्यूल किया गया है । फ़िल्म का म्यूजिक ज़ी म्यूजिक पर उपलब्द्ध है।

फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के लेखक-निर्देशक हैं सनोज मिश्रा, छायांकन किया है सत्यपाल सिंह ने, प्रचारक संजय भूषण पटियाला, संगीत ए.आर.दत्ता, कला निर्देशक-भूपेश सालस्कर, संगीता क्वार्डी, ईपी-राज दुलार मिश्रा लाइन प्रोड्यूसर जनार्दन सिंह। फिल्म के मुख्य कलाकार है-अर्शीन मेहता, यजुर मारवाह, गौरी शंकर, अल्फिया शेख, दीपक कंबोज, देव फौजदार, गरिमा कपूर, नीत महल, प्रीति शुक्ला, रीना भट्टाचार्य, डॉ. रामेंद्र चक्रवर्ती, नरेश शर्मा, अवध अश्विनी, रोनाव वर्मा, आशीष राजपूत, अभिषेक मिश्रा, मयूर, अनुज दीक्षित, अनिल अंजुलिन, दीपक सुथार, श्रवण आदर्श आदि कलाकार है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

यश चोपड़ा फाउंडेशन ने यश चोपड़ा की 92वीं जयंती पर वाईसीएफ स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की

  मुंबई,  यश राज फिल्म्स की परोपकारी शाखा, यश चोपड़ा फाउंडेशन ने अपने संस्थापक यश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *