Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Farmers protest: राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, ‘सरकार किसान हित में संशोधन को तैयार’

Farmers protest Update:digi desk/BHN/ तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन अब भी जारी है। यह बात और है कि इस आंदोलन की आड़ में अब सिर्फ राजनीति हो रही है। 26 जनवरी की हिंसा के बाद बाकी किसान नेता पीछे हट गए हैं, सिर्फ राकेश टिकैत जमे है, जो भाजपा के खिलाफ प्रचार के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर लखनऊ में बड़ा बान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार किसानों के लिए ही काम कर रही है। एमएसपी को बंद करने का सवाल ही नहीं है। किसान हमारे परिवार का हिस्सा हैं। लोग बैठें और बात करें, जहां भी बदलाव की जरूरत है, सरकार किसानों के हित में सबकुछ करेगी। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया और कहा, विरोधी दल किसानों के कंधे पर रख बंदूक चला रहे हैं।

बता दें, किसान आंदोलन को 100 से अधिक दिन हो चुके हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। कुछ किसान नेता अड़े हैं कि वे कृषि कानूनों की वापसी से कम में राजी नहीं होंगे। यही कारण है कि अब तक सरकार का कोई प्रयास कामयाब नहीं हो पाया है।

राजनाथ सिंह का पूरा बयान

लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिह ने कहा, व्यक्ति का कद उसके पद के कारण नहीं, बल्कि उसके कृतित्व से बड़ा होता है। जनसंघ काल में तो कोई सोच नहीं सकता था कि हम सरकार बनाएंगे। आज चप्पा-चप्पा भाजपा, का नारा चरित्रार्थ हुआ। अधिकतर पार्टियां टूटीं, लेकिन भाजपा में टूट नहीं हुई। राजनीति में विश्वास के संकट को भाजपा ने खत्म किया है। हमने जो कहा था, वो कर दिखाया है। अब कॉमन सिविल कोड की बात होगी। जाति और मजहब पर नहीं, बल्कि इंसान, इंसाफ व इंसानियत को मूल में रखकर फैसले किए हैं। हर कार्यकर्ता को वोकल होकर विपक्ष के दुष्प्रचार का तार्किक ढंग से जवाब देना होगा।

About rishi pandit

Check Also

National: राहुल के ‘हिंदू’ वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार- हिंदुओं को सोचना होगा कि ये संयोग है या प्रयोग की तैयारी..!

National loksabha session pm modi s reply to rahul gandhi s statement on hindu violence: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *