Monday , July 1 2024
Breaking News

बंगाल चुनाव: पुरुलिया में बोले योगी आदित्यनाथ, दीदी चंडी पाठ कर रहीं, राहुल मंदिर जा रहे, यह हमारी वैचारिक जीत

Bengal election:digi desk/BHN/ पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान मचा है। मंगलवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में रैली को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ममता बनर्जी को राम नाम से चिढ़ है। अच्छी बात यह है कि अब वे रैलियों में चंडी पाठ करने लगी हैं। राहुल गांधी भी मंदिर जाने लगे हैं। पूरा विपक्ष आज मंदिर मंदिर जा रहा है। यह हमारी वैचारिक जीत है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, बंगाल में टीएमसी के गुंडों का राज है। इन गुंडों को किसी का डर नहीं है। यहां भाजपा की सरकार बनी तो हम चुन-चुन कर गुडों को ठिकाने लगाएंगे। यह आराजकता ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्याएं हो रही हैं।

असम में अमित शाह का प्रचार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दौरे पर हैं। मंगलवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, हमारे गठबंधन के लिए असमिया संस्कृति का संरक्षण महत्वपूर्ण है। कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल असम की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकते। अगर ये लोग सत्ता में आए तो फिर से घुसपैठ होगी, जो असम की संस्कृति को अपने पैरों तले रौंदेगी। भाजपा सरकार ने 8,000 नामघरों को 2.5, 2.5 लाख रुपये की सहायता देकर फिर से प्रतिष्ठित करने का काम किया है। आप असम में फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनाइए, सारे नामघरों को 5 साल में 2.5 लाख रुपये देकर उन्हें मजबूती प्रदान करने का काम हमारी सरकार करेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में गुजरात में सीबीआई ने जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन को हिरासत में लिया

अहमदाबाद नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचमहल जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *