सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड द्वारा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक टेलीफोन नंबर 07674-299232 के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं तहसील स्तर की शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। सुनवाई में जिले भर से 8 शिकायतें प्राप्त की गई। इस दौरान आवेदक संतोष कुमार सोनी निवासी अमदरा ने बताया कि मेरी जमीन पर कब्जा किया गया है। रामकृष्ण विश्वकर्मा निवासी परसिया द्वारा बताया गया कि घर का रास्ता बंद होने पर अभी तक रास्ता नहीं खुलवाया गया। जिसमें सीईओ जनपद पंचायत अमरपाटन के द्वारा कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। इसी प्रकार रामस्वरूप तिवारी निवासी थाना अमरपाटन के पास द्वारा बताया गया कि सेंट्रल बैंक अमरपाटन में खाता खुला हुआ है जिसमें खाते को केसीसी बनवाकर किसी दूसरे खातेदार द्वारा बैंक खाते से पैसा निकाल लिया गया है। तहसील अमरपाटन निवासी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुराना तहसील कार्यालय के पास गोमती रखकर कब्जा कर लिया गया है। रास्ता बंद होने से आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसी प्रकार निवासी ग्राम कुवरी विक्रम सिंह भदौरिया ने बताया कि सोन नदी के पार पलियारी में रेत खनन घाटो पर अधिक हो जाने से टावर लाइन की मिट्टी बहने से गिर सकती है जिसको बंद करवाया जाये। अमरपाटन वार्ड नम्बर 12 इन्साद वक्स ने बताया कि जिस जगह पर ठेला लगाकर काम करते थे उस जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति ने मेरा ठेला हटाकर अपना ठेला लगा लिया है कई बार आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ। इसी प्रकार दुर्गेश पटेल निवासी ग्राम पंचायत खुर्द ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक बनी हुई है लेकिन सीसी रोड बीच-बीच में टूट गई है। जिससे पानी भरा रहता है जिससे आने-जाने में असुविधाजनक है। सावित्री साहू निवासी घुनवारा ने बताया कि जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसका निराकरण किया जाये। कलेक्टर ने सभी की शिकायत दूरभाष पर सुनी और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत कलेक्टर ने की समीक्षा
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम मैहर विकास सिंह, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, रामनगर डॉ आरती सिंह सहित तीनों ब्लाक के तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत मैहर जिला 10 वे स्थान में है। जिसे टॉप-फाइव तक पहुंचने का लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नामांतरण, बटवारा के मैहर, अमरपाटन और रामनगर के लंबित मामलो का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य की गति बढ़ाते हुए ध्यानपूर्वक नए मामलों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नए प्रकरण को 15 दिवस का समय सीमा पूर्ण होने और किसी भी प्रकार की आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर निराकरण करने की समीक्षा की। इसी प्रकार बटवारा में एक महीने की समय सीमा पूर्ण होने पर निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान में प्रकरणों के निपटारे के लिए लंबित शिकायतों को 2 से 3 दिनों के अंतराल में प्रकरण का निराकरण करने के आदेश दिये। बटवारे में दस्तावेज के किसी प्रकार की त्रुटि होने पर ओवर राइटिंग नहीं करने तथा बटवारे के दस्तावेज के साथ नक्शे की बटर पेपर में लाल स्याही से चिन्हित कर फाइल संलग्न कर रिकार्ड रूम में जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ई केवाईसी, नक्शा तरमीम की कारवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही नामांतरण के लंबित मामले को शून्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अतिवर्षा होने की वजह से सभी विभागीय अधिकारी अलर्ट रहे। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग को सूचित करे एव नदी, तालाबों और बांध की निगरानी करें एवं अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लगातार कॉर्डिनेट करते रहे।