Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: सतना जिले में अब तक 444.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 8 अगस्त 2024 तक 444.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 761.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 308.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 471.4 मि.मी, बिरसिंहपुर में 385 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 331 मि.मी., नागौद में 525.4 मि.मी., जसो (नागौद) में 222.7 मि.मी. एवं उचेहरा में 552 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 399.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

मैहर जिले में अब तक 664.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मैहर जिले में इस वर्ष 1 जून से 8 अगस्त 2024 तक 664.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख मैहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की अमरपाटन तहसील में 689 मि.मी., मैहर में 636.3 मि.मी. एवं रामनगर में 667.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 919.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 362.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन आज
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैहर जिले में 9 अगस्त को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में देश, प्रदेश एवं जिला जिला स्तरीय प्रतिष्ठित कंपनियां, औद्योगिक इकाईयों, संगठनों/संस्थानों के प्रमुख प्रतिनिधि जिले एवं प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए शामिल हो रही है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैहर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में विद्युतकार, फिटर, वेल्डर, आटोमोबाइल, मैकेनिक, डीजल, आरएएसी, टर्नर, कोपा व किसी भी ट्रेड में आईटीआई वर्ष 2023 एवं 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले प्रशिक्षणार्थी तथा 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण छात्र रोजगार मेला में शामिल होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।

सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त से प्रारंभ

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में एड्स बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता करने हेतु सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त से 11 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया जायेगा। यह पूरे जिले में संचालित रहेगा। सघन जागरूकता अभियान के दौरान होने वाली समस्त गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। यह अभियान सतना सहित प्रदेश के 10 प्राथमिकता के जिलों में चलाया जायेगा।

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज
मैहर जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 9 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने रेलमंत्री को सौपा ज्ञापन
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने गुरूवार को केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में भेंटकर भोपाल-रीवा-भोपाल ट्रेन विंध्य क्षेत्र की जनता को सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने रेलगाड़ी को साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित करने एवं रेलगाड़ी का नाम विंध्य एक्सप्रेस किए जाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

12 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
म.प्र. राजस्व विभाग के संशोधित प्रावधानानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर (ग्रामीण) राहुल सिलाडिया द्वारा आकाशीय बिजली गिरने एवं पानी में डूबने से तीन व्यक्तियों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार निवासी ग्राम रैगांव श्रीमती बबली दिनकर के पुत्र एवं निवासी ग्राम घोघरा श्रीमती संगीता देवी के पुत्र की पानी में डूबने से तथा निवासी ग्राम इटौरा रजिया पाल के पति की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

विमर्श पोर्टल से शिक्षा की गुणवत्ता में अकादमिक दृष्टि से की जा रही है वृद्धि
स्कूल शिक्षा विभाग संचालित कर रहा है पोर्टल
स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय स्कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को अकादमिक दृष्टि से सुदृढ़ करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। यह प्लेटफार्म विमर्श पोर्टल के नाम से संचालित हो रहा है।
विमर्श पोर्टल पर संभाग, जिला, विकासखंड और विद्यालयों में लॉगइन उपलब्ध कराया गया है। पोर्टल के माध्यम से स्कूल शिक्षा व्यवस्था की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। पोर्टल पर विद्यार्थियों का विषयवार नामांकन, ब्रिज कोर्स, स्कूल इन्फ्रास्ट्रकचर से संबंधित जानकारी, विषय मान से अध्ययन कराने वाले शिक्षकों की जानकारी, प्राचार्यों की जानकारी और स्कूल के परीक्षा परिणाम को पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। इस व्यवस्था से परीक्षा परिणाम का विश्लेषण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही शासकीय शालाओं में पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा भेजी गयी पुस्तकों का विवरण भी दर्ज किया जा रहा है।
विमर्श पोर्टल की अकादमिक मॉनिटरिंग प्रणाली में संभाग एवं जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह में की गई विद्यालयों की मॉनिटरिंग की जानकारी दर्ज की जा रही है। विमर्श के यू-ट्यूब चैनल पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के वीडियो लेक्चर टिप्स एंड ट्रिक्स आधारित वीडियो एवं ऑनलाइन पठन-पाठन के लिये विभिन्न विषयों के वीडियो, पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा से संबंधित जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिये व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं ऊर्दू माध्यम की पाठ्य पुस्तकें भी अपलोड की गई हैं। विद्यार्थी को करियर गाइडेंस और काउन्सलिंग में मदद करने के उद्देश्य से तैयार किया गया। ’उमंग’ जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के को ऑनलाइन किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *