Friday , May 16 2025
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने की स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 योजना अंतर्गत तैयार किए जा रहे विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मैहर कलेक्टर ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण


कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने गुरूवार को मैहर एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में पढ़ाई और शासन द्वारा मिलने वाली आवश्यक सामग्री और सुविधा से संबंध में छात्र-छात्राओं से चर्चा की। कलेक्टर ने विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए विद्यालय के दस्तावेजों की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने निर्धारित भोजन मीनू के आधार पर छात्रों को भोजन नही दिए जाने पर प्राचार्य पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था को सुधारने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर परएसडीएम मैहर विकास सिंह उपस्थित रहे।

स्टेशनरी एवं अन्य चुनाव सामग्री की जांच हेतु समिति गठित
लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन कार्य के लिए वेंडर द्वारा प्रदाय की गई स्टेशनरी एवं अन्य चुनाव सामग्री की जांच हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा समिति गठित की गई है। जांच समिति में सहायक कोषालय अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कृषि के आरएईओ राकेश कुमार श्रीवास्तव तथा आरईएस के सहायक ग्रेड-3 सुखविंद गुप्ता शामिल हैं। कलेक्टर ने समिति को आदेशित किया है कि स्टेशनरी एवं निर्वाचन सामग्री की गुणवत्ता, मात्रा, उपयोगिता तथा स्वीकृत दर की जांच कर 7 दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

ग्राम पंचायत पोडी में जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत पोड़ी में आये 55 आवेदनों पर हुई सुनवाई

मैहर जिले में राजस्व एवं अन्य समस्त विभागों से संबंधित मैदानी स्तर पर लंबित कार्यों, शिकायतों एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए तीनों विकासखण्ड की क्लस्टर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये हैं। मैहर जिले के ग्राम पंचायत पोड़ी में गुरूवार को जनसुवाई का आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल सहित जनपद पंचायत एवं राजस्व के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान ग्राम पंचायत पोड़ी में 55 आवेदन आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किये गय। जिसमें आवेदक रामलखन शर्मा एवं पुष्पेंद्र पटेल ने गरीबी रेखा में नाम तथा ज्वाला प्रसाद ने समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने के आवेदन प्रस्तुत किये गये। इसी प्रकार महेंद्र पाठक ने नाली के ऊपर अवैध अतिक्रमण को हटाने, संतोष कुमार वर्मा ने अधिक बिजली बिल आने के प्रकरण शिविर में दिये गये। साथ ही रमेश चौधरी ने सीमांकन और नकल निकलवाने, श्री कुमार गुप्ता ने नाली निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने, सूरज कुमार पटेल ने शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि दिलाने एवं सरपंच ग्राम धतूरा ने ग्राम बुडा पुरानी प्राथमिक शाला जर्जर भवन को गिराने के संबंध में शिकायती आवेदन प्राप्त किए गए। इन आवेदनों पर एसडीएम मैहर विकास सिंह और तहसीलदार जितेंद्र पटेल ग्राम बुडा प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया गया। जहा पर भवन में छत का प्लास्टर झड़ने की समस्या थी। जिसका निराकरण करते हुए क्षतिग्रस्त कमरों में कक्षा लगाने पर प्राचार्य को मना किया गया और संबंधित विभाग को छत की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए।

नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी आज सतना आयेंगी
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 9 अगस्त को प्रातः 9ः40 बजे रीवा आनंद बिहार एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *