रीवा रोड में रोका यातायात, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को संभालना पड़ा मोर्चा
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में कटे पड़े मिले एक युवक की मौत को लेकर सतना शहर में बवाल खड़ा हो गया। परिजन सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रीवा रोड पर यातायात रोक दिया। बताया गया कि शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले सत्यभान साकेत का शव शुक्रवार की शाम अमदरा और मैहर के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाया गया था। उसका सिर और धड़ से अलग हो गया था। मृतक के पास से मिले एक नंबर पर मैहर ने गुजरात मे मृतक के दोस्त को शव की तस्वीर भेजी थी। दोस्त ने सत्यभान के घर वालों को फोटो भेजी तो मैहर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली। शनिवार की सुबह मैहर जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद सत्यभान का शव परिजनों को सौंप दिया। दोपहर में वे शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकले लेकिन कोलगवां थाना से कुछ कदम के पहले नारायण तालाब मुक्ति धाम मोड़ के पास शव सड़क पर रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को मोर्चा संभालना पड़ा।
विधायक के छोटे भाई भी पहुंचे
प्रदर्शनकारियों का साथ देने सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के भाई पंकू कुशवाहा भी आ गए। प्रदर्शनकारियों ने रीवा रोड पर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी नतीजतन सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच खबर मिलने पर सीएसपी महेंद्र सिंह, टीआई कोलगवां सुदीप सोनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अन्य सिटी कोतवाली एवं सिविल लाइन टीआई और जीआरपी चौकी प्रभारी भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए।
हादसा नहीं हत्या है
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सत्यभान की मौत हादसा नहीं हत्या है। उसके साथ ट्रेन में मारपीट की गई है और फिर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को एक वीडियो भी दिखाया जिसमे मृतक के साथ चलती ट्रेन में कुछ लोग विवाद करते नजर आ रहे हैं। वे हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े थे।
सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर होगी जांच
सीएसपी ने परिजनों की बातें सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी तथ्यों को ध्यान में रख कर जांच कराई जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जीआरपी प्रभारी ने भी उन्हें आश्वस्त किया। उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए भी दिए गए जिसके बाद मामला शांत हुआ और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
मां को बताया लौट रहा, लेकिन मिला शव
बताया गया कि मृतक गुजरात मे रह कर किसी साड़ी के कारखाने में काम करता था। दो दिन पहले उसने अपनी मां से बताया था कि वह घर लौट रहा है। गुरुवार को वह गुजरात से सतना के लिए रवाना हुआ था लेकिन शुक्रवार की शाम मैहर क्षेत्र में उसका शव ट्रैक पर पड़ा पाया गया।