सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना द्वारा औचक निरीक्षण जनपद पंचायत नागौद की ग्राम पंचायत बेला के शासकीय माध्यमिक शाला करहियाखुर्द का निरीक्षण किया। निरीक्षण अनुसार गंगा स्व सहायता समूह द्वारा दाल, चावल बना पाया गया। विद्यालय मे मीनू के अनुसार भोजन बना नही पाया गया, जिसमे सीईओ द्वारा समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये, साथ ही षिक्षको को निर्देषित किया गया कि बालको को हाथ धुलाकर खाना खिलाया जाये एवं बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया। विद्यालय मे साफ सफाई हेतु षिक्षको एवं रसोईयो को निर्देषित किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला कछियानटोला करहियाखुर्द का निरीक्षण किया गया। जिसमे विद्यालय मे बनाये गये दाल का सेम्पल टेस्टिंग की गयी जिसमे पाया गया कि अरहर की दाल के स्थान पर मटरी के दाल निर्मित पायी गयी। उक्त हेतु अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह विरूद्ध कार्यवाही एवं षिक्षको को सुधार हेतु चेतावनी दी गयी।
शासकीय प्राथमिक शाला बेला मे निरीक्षण के दौरान खिचडी बनी पायी गयी। जो मीनू अनुसार नही था। उक्त हेतु कार्यरत समूह सीता स्व सहायता समूह के साथ साथ षिक्षको को चेतावनी देते हुये मीनू अनुसार भोजन बनवाये जाने के निर्देष दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया द्वारा बच्चो को षिक्षण कार्य कराया गया, एवं 01 बालक के पांव मे चोट लगी पायी गयी उक्त हेतु प्राथमिक उपचार पेटी मंगायी गयी जिसमे स्पायरी डेट की दवा पायी गयी। जिस हेतु प्राथमिक शिक्षक श्रीमती अंजू सिंह एवं श्रीमती सोमवती के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार हेतु चेतावनी दी गयी। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नागौद श्री अशोक मिश्रा, प्रभारी अधिकारी मध्यान्ह भोजन श्री आशीष द्विवेदी, टास्क मैनेजर श्रीमती राखी गुप्ता, क़्वालिटी मॉनीटर श्रीमती कामदा मिश्रा एवं रीता शुक्ला उपस्थित रहे।
Tags #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsindia #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarhindinewsup #bhaskarnewshindi #satna #satnampnews #satnavindhya #satnavindhyampnews #satnavindhyanews #vindhya #vindhyanews
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …