सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ चिन्मय विद्यालय एवं चिन्मय मिशन के संयुक्त तत्वाधान में पूज्यगुरुदेव स्वामी चिन्मयानंदजी की पुण्यतिथि को आराधना दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर मिशन की सेंटर प्रमुख ब्रह्मचारिणी गार्गी चैतन्य के कर कमलों से एवं विद्यालय के बच्चों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘एक वृक्ष गुरुदेव के नाम’ किया गया।
ततपश्चात बच्चों में सेवाभाव बीज रुप में पड़े इसलिए कक्षा बारहवीं के बच्चों ने सेवा संकल्प में जाकर मरीजों के गरीब परिजनों के लिए भोजन परोस कर उनकी सेवा की। इस अवसर पर चिन्मय मिशन अध्यक्ष डॉ मानिकचंद गुप्ता ब्रह्मचारिणी गार्गी चैतन्य सचिव मनमोहन माहेश्वरी श्रीमती आशा नायक विभाष बनर्जी मनीष कटारे डॉ श्रीमती प्रीति नेमा राजेश मेहता प्राचार्य अमरनाथ अवस्थी अंशु राय एवं प्रीति नेमा उपस्थित रहे।