
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मां शारदा की पावन नगरी एवं संगीत सम्राट पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खाँ साहब की साधना स्थली मैहर में शास्त्रीय संगीत के उभरते हुये नवोदित कलाकारों कों मंच देने जिला प्रशासन के सहयोग से मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी के तत्वाधान में 1 जुलाई 2024 को शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी ने शास्त्रीय संगीत महाविद्यालय मैहर के सभागार में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शास्त्रीय संगीत संध्या का शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, संतोष सोनी, डॉ केसी जैन, गणेश पाण्डेय, अशोक चौबे, सतीश मिश्रा एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में उस्ताद अलाउद्दीन खा साहब द्वारा रचित नल तरंग में कौशिक कांगड़ा की प्रस्तुति सौरभ चौरसिया, कमल माहौर, बृजेश दिवेदी, गौतम भारती एवं मोहम्मद अहमद द्वारा दी गई तथा दूसरी प्रस्तुति मालकोश और ठुमरी की प्रिय नामदेव के द्वारा दी गई।
ग्राम पंचायत कुसेडी में जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन
मैहर जिले में राजस्व एवं अन्य समस्त विभागों से संबंधित मैदानी स्तर पर लंबित कार्यों, शिकायतों एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए तीनों विकासखण्ड की क्लस्टर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये हैं। मैहर जिले के ग्राम पंचायत कुसेडी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनसुवाई के दौरान 40 आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें बीपीएल के 5 और पीएम किसान निधि के 2 आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा तत्काल निराकरण करते हुए पात्रता दिलाई गई। तत्काल निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस मौके पर एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सीईओ प्रतिपाल बागरी, नायब तहसीलदार सुनील दिवेदी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चित्रकूट में समस्त प्रकार की पार्किग वसूली बंद करने के निर्देश जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चित्रकूट प्रवास के दौरान लाडली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में की गई घोषणा के अनुसार नगर परिषद चित्रकूट द्वारा संचालित समस्त पार्किंग शुल्क वसूली रद्द कर दिये गये है। उल्लेखनीय है कि विधायक चित्रकूट श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने चित्रकूट के धार्मिक स्थलों पर जगह-जगह नगर पंचायत द्वारा पार्किग वसूली को बंद कराने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से ही अपने भाषण में ही चित्रकूट नगर परिषद में समस्त प्रकार की पार्किंग वसूली बन्द किये जाने की घोषणा की।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट विशाल सिंह ने पार्किग प्रभारी नगर परिषद चित्रकूट को आदेश जारी कर ठेकेदारों के माध्यम से तथा निकाय कर्मचारियों के माध्यम से की जा रही पार्किंग शुल्क वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिये है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निःशुल्क पार्किग व्यवस्था प्रदान करने व वाहनों को उचित स्थानों में खडा करने के लिए निर्देशित किया है।