Wednesday , September 18 2024
Breaking News

Satna: विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एक अगस्त को चित्रकूट आयेंगे


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एक अगस्त को प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री तोमर प्रातः 10.40 चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर प्रातः 11.30 प्रेमलाल त्यागी जी महाराज आश्रम (पूर्वी द्वारा पेयस्वनी गुफा, साकेतवन, तुलसी मार्ग, चित्रकूट) में आयोजित भागवत कथा में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 दीन दयाल शोध संस्थान, आरोग्य धाम चित्रकूट के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंटकर, दोपहर 3 बजे सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर शाम 4.20 बजे सतना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों से भेंटकर करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर रात्रि 8.25 बजे सतना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान 31 जुलाई तक करा सकते हैं बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 हेतु बीमा इकाई-1, बीमा इकाई-2, एवं जिला स्तर पर बीमित की जाने वाली फसलों की अधिसूचना जारी की गई है। किसानों की अधिसूचित फसलों का बीमा करने हेतु बैंकों द्वारा प्रीमियम नामे किये जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मनोज कश्याप ने बताया कि बैंकों द्वारा बीमित किसानों की भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल पर समय सीमा में प्रविष्टि किया जाना आवश्यक है। यदि किसी कृषक द्वारा गत वर्ष बोई गई फसल में परिवर्तन किया गया है तो किसान द्वारा संबंधित बैंक से सम्पर्क कर बीमांकन की अंतिम तिथि के 2 दिन पूर्व 29 जुलाई 2024 तक बोई गई फसल की जानकारी बैंकों को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। ऋणी कृषकों के योजना की पंजीयन की अंतिम तिथि के 7 दिवस पूर्व (24 जुलाई 2024) को देनी होगी। किसानों की सुविधा को देखते हुये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2024 अंतर्गत पंजीयन के दौरान खसरा नम्बर तथा बीमित भूमि के क्षेत्रफल की सही-सही जानकारी बैंक द्वारा पोर्टल पर दर्ज किया जाना है। जिससे किसानों को समय पर सही बीमा पॉलिसी जारी हो सके। सतना एवं मैहर जिले की समस्त बैंक शाखाओं को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा के पूर्व ऋणी कृषकों के फसल बीमा संबंधी जानकारी फसल बीमा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
अऋणी व डिफाल्टर कृषकों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक और नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर फसल बीमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा करने हेतु बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोवनी का प्रमाण-पत्र (संबंधित पटवारी अथवा पंचायत सचिव से प्राप्त करें) आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी साथ ले जायें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सतना और मैहर जिले के नव निर्मित साढे तीन हजार आवासों में हुआ गृह प्रवेश

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हुए वीसी में शामिल सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार के ग्रामीण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *