Wednesday , April 23 2025
Breaking News

Satna: कलेक्टर मैहर ने डायरिया से प्रभावित ग्राम पंचायत डेल्हा का किया निरीक्षण


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने सोमवार को मैहर जिले के ग्राम पंचायत डेल्हा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर घर में जाकर लोगों की स्वास्थ्य का अवलोकन करने एवं डायरिया से बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक 2 घंटे में प्रभावित लोगो की जांच करे एवं घर-घर जाकर उपयोगी दवाओ और ओआरएस का वितरण करें एवं प्रभावित लोगों की सूची बनाकर लगातार मानीटरिंग भी करे। कलेक्टर ने डायरिया से प्रभावित मरीजों को सिविल अस्पताल मैहर पहुंचने के लिए तत्काल साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर डायरिया से बचाव हेतु सुझाव देते हुए कहा कि डायरिया गंदे पीने के पानी से होने वाली बीमारी है। इस बीमारी से बचाव का उपाय है कि पीने के पानी को उबाल ले और ठंडा कर पियें। घर एवं जल स्रोत के आस- पास के वातावरण को साफ रखें। उल्टी दस्त के लक्षण होने पर लापरवाही न करें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराए। स्वास्थ विभाग द्वारा वितरण की जा रही दवाइयों और ओआरएस के घोल का सेवन करे। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में हैंडपंप, कुएं एवं अन्य जल स्रोत को बंद करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सरपंच अभिषेक जायसवाल, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मेडीकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम मैहर भेजने संभागायुक्त ने दिये निर्देश
मैहर जिले के ग्राम पिपरहट, मौदहा, हरदुआसानी, जरियारी, डेल्हा आदि ग्रामों में प्रतिदिन आने वाले डायरिया एवं उल्टी-दस्त से प्रकरणों की जानकारी तथा वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद से बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए सतना/रीवा मेडीकल कॉलेज से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजने का आग्रह किया था। कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय सतना के अधिष्ठाता को मैहर जिले के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम तत्काल भेजकर कलेक्टर मैहर के निर्देशन में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला स्तरीय रोजगार मेला आज मैहर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में

प्राचार्य शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) मैहर द्वारा बताया गया कि 30 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया जा रहा है। एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जायेगी। जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाकर बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। मेले मे बाहरी कम्पनियों/एमेजान/बैकिंग सेक्टर/जीवन बीमा निगम के एच.आर. स्पाट प्लेसमेंट के लिए लगाये जायेंगे। जो पार्ट टाइम जॉब तथा फुल टाइम जॉब हेतु आवेदन कर सकते है। महाविद्यालय के प्रांगण में स्टॉल विभिन्न सरकारी संस्थाओं कृषि, वन, मत्स्य, बैंकिग, सेक्टर, उद्योग के स्टाल लगाकार शासकीय तथा स्टार्ट अप योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। आवदेक 10वी, 12वीं स्नातक/स्नातकोत्तर ग्रेजुएट एवं आईटीआई उत्तीर्ण के आवेदक अपने मूल दस्तावोजों में अंकसूची, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेले में चयन के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *