Thursday , September 19 2024
Breaking News

Umaria: कक्षा में पहले बनता है पैग, फिर शुरू होती है पढ़ाई, बच्चों के सामने ही रखी रहती है शराब की बोतल

उमरिया,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उमरिया के स्कूल में एक शिक्षक रोजाना शराब के नशे में विद्यालय पहुंचता है और छात्रों के सामने ही शराब पीता है। छात्रों ने बताया कि वे इस स्थिति से डरते हैं लेकिन शिक्षक की छवि के कारण चुप रहते हैं। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया।

उमरिया जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की इतनी हैरान कर देने वाली है कि तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर शायद आपका भी एमपी सरकार की निशुल्क शिक्षण व्यवस्था से मोह भंग हो जाए। यहां एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षक रोजाना शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पंहुचता है और छात्रों को विद्या का पाठ पढ़ाता है। मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत गिंजरी का है। यहां के शासकीय प्राथमिकशाला गिंजरी में पदस्थ शिक्षक उमेलाला बैगा ने गुरु जैसे सम्मानित पद की गरिमा को तार तार कर दिया।

शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर विद्या के मंदिर में पंहुचकर नशे में लड़खड़ाते हुए अपने पदीय दायित्वों से खिलवाड़ तो कर ही रहा है साथ ही आदिवासी बाहुल्य ग्राम के नौनिहाल छात्रों के सामने एक ऐसी तस्वीर पैदा कर रहा है, जो छात्रों का भविष्य गढ़ने की बजाय उजाड़ने की ओर ले जाएगा। 

बच्चे बोले लगता है डर
छात्रों की मानें तो उनके अध्यापक रोजाना शराब पीकर विद्यालय आते हैं। छात्रों को शिक्षक की करतूत से डर भी लगता है, लेकिन कच्ची उम्र के इन छात्रों ने शायद अपनी गुरु के रूप इस शराबी शिक्षक की छवि को स्थापित कर लिया है। शिक्षक उमेलाला बैगा महज शराब पीकर ही विद्यालय नहीं पहुंचाता, बल्कि बोतल भी कक्षा में छात्रों के सामने रखकर पीता है। 

शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित
उमरिया जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह गौर ने शराब के नशे के आरोपी शिक्षक उमेलाल बैगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि उमेलाल बैगा का यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कंण्डिका 03 के विरुद्ध होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: मैहर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत की गई सफाई

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत बुधवार को विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *