Monday , September 16 2024
Breaking News

Satna: उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वृक्षारोपण


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रविवार को मैहर प्रवास के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मैहर जिले के ग्राम खेरवासानी अमदरा में पौधारोपण किया। इस मौके पर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, संजय राय, सुरजीत शिवहरे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मैहर जिले के संक्षिप्त प्रवास के दौरान हार्ट फुल नेश फाउण्डेशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हार्ट फुल नेश फाउण्डेशन वृक्षारोपण के माध्यम से वृक्षरहित पहाड़ियों को हरा-भरा करने का कार्य देश भर में कर रहा है। उप मुख्यमंत्री के आग्रह पर फाउण्डेशन ने कैमोर श्रंखला के विंध्य के पहाड़ों को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया है। मैहर जिले की कैमूर की वृक्षहीन पहाड़ियों में 617 हेक्टेयर क्षेत्र में 6 लाख 17 हजार पौधों का रोपण करेगा। इस वर्श लगभग 50 हजार पौधे लगाये जायेंगे।

राज्यमंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनी आमजनों की समस्यायें

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता एवं अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं से रूबरू हुईं। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी द्वारा समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभाग से आये अधिकारियों द्वारा कराया गया और जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर किया जाना है उसके लिये प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गए।

राज्यमंत्री ने किया बराकला में वृक्षारोपण
सतना 21 जुलाई 2024/नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिमान फाउंडेशन के सौजन्य से रैगांव के ग्राम बराकला में ग्रामीणजनों की उपस्थित में पौधरोपण किया।

जिले में अब तक 187.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 21 जुलाई 2024 तक 187.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 341.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 128.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 155.5 मि.मी, बिरसिंहपुर में 193 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 82.5 मि.मी., नागौद में 180.5 मि.मी., जसो (नागौद) में 96.9 मि.मी. एवं उचेहरा में 321 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 209.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर ने देश के सबसे सुरक्षित शहर होने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया, दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य

इंदौर इंदौर ने देश के सबसे सुरक्षित शहर होने की दिशा में भी कदम बढ़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *