सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में नारी शक्ति का सम्मान एवं परिचर्चा का आयोजन उड़ान परिवार मैहर द्वारा 7 मार्च को किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि दर्ज करा देने वाली नारी शक्ति का माल्यार्पण शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया ।
चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर एस बी अवधिया शिक्षा क्षेत्र में श्रीमती माया त्रिपाठी, रिटायर्ड प्रिंसिपल, सामाजिक क्षेत्र में श्रीमती रविकांता द्विवेदी एवं खेल क्षेत्र में सुश्री रागनी सोनी एवं दिव्या मिश्रा का सम्मान भी किया गया । शिक्षा क्षेत्र में कक्षा 10 में पूरे जिले में सर्वाधिक अंक अर्जित कर जिले का नाम रोशन करने वाली इल्मा इस्लाम मंसूरी को भी इसी मंच से सम्मान प्रदान किया गया।