Saturday , April 27 2024
Breaking News

Jabalpur Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ग्वारीघाट में मां नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे

President Jabalpur Visit:digi desk/BHN/ राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिवसीय प्रवास पर विमान से जबलपुर पहुंचे। डुमना एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम सात बजे ग्वारीघाट में मां नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे। राष्ट्रपति शनिवार शाम उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेरेमोनियल डिनर में शामिल होने के बाद दूसरे दिन सात मार्च की सुबह 9.30 बजे दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सिंग्रामपुर में ही आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होकर दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से डुमना के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति डुमना विमानतल से दोपहर 3.30 बजे वायुसेना के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

जीवनदायिनी मां नर्मदा नदी के तट पर शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पहुंचेंगे और नर्मदा महाआरती के मुख्य अतिथि होंगे। जिला प्रशासन ने देश के प्रथम नागरिक और अन्य वीवीआइपी के आगमन को लेकर तैयारियां की हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ग्वारीघाट में साफ-सफाई और आकर्षक सजावट के साथ सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।

About rishi pandit

Check Also

MP : कांग्रेस कहती है देश के संसाधनों पर मुसलमानों का अधिकार: अमित शाह

मोदी की गारंटी है देश भर में करेंगे यूसीसी लागूमंच से केपी यादव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *