सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को महापौर योगेश ताम्रकार एवं नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना की उपस्थिति में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह, एनएसएस प्रभारी डॉ क्रांति मिश्रा तथा छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई।
बेटियों के लिए पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग हेतु पंजीयन अब 9 जुलाई तक
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत युवतियो/बालिकाओं के लिए पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग देने हेतु 30-40 युवतियों/बालिकाओं का नवीन बैच का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 18 से 28 वर्ष, (आरक्षित वर्ग 18 से 33 वर्ष) तक की बालिकायें शामिल हो सकती है।
प्रशिक्षण तीन माह दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवतियों/बालिकायें 9 जुलाई तक जिला बाल संरक्षण ईकाई कन्या धवारी स्कूल के पास प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक पंजीयन करा सकती हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी मोबाइल नम्बर 9589527166 से प्राप्त की जा सकती है।
जिले में अब तक 128.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 7 जुलाई 2024 तक 128.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 265.4 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 102.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 105.9 मि.मी, बिरसिंहपुर में 101 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 57 मि.मी., नागौद में 144.6 मि.मी., जसो (नागौद) में 43 मि.मी. एवं उचेहरा में 206 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 125 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
प्लेसमेंट कैम्पस ड्राइव 9 जुलाई को
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना द्वारा बताया गया कि पीथमपुर द्वारा अप्रेन्टिस शिप हेतु 10वीं एवं इंजीनियरिंग ट्रेड में शासकीय आईटीआई से एनसीवीटी/एससीवीटी में वर्श 2022, 2023, 2024 में 60 प्रतिशत प्राप्त करने वाले पात्र उम्मीदवारों के लिए 9 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सतना में एक दिवसीय प्लेसमेन्ट/कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पस ड्राइव में 18 से 25 वर्ष आयु तक के पुरूष बेरोजगार आवेदक जो निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं। वे अपने साथ 3 प्रति में बायोडाटा, आधारकार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत करें आवेदन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति सतना ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष की आयु वर्ग के अशिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु इकाई लागत 10 हजार से 1 लाख तक का ऋण बैकों के माध्यम से वितरीत किये जायेगें। जिस पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 5 वर्षो तक नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एंव राशि) की शर्त पर निगम द्वारा दिया जायेगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाईट samast.mponline.gov.in पर भरे जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति सतना से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी आज सतना आयेंगी
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी 8 जुलाई को प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्रीमती प्रतिमा बागरी प्रातः 10 बजे विधानसभा क्षेत्र रैगांव के कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जन समस्यायें सुनेंगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी इसी दिन दोपहर 3 बजे सिंहपुर पहुंचकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगी।