Thursday , July 4 2024
Breaking News

इंदौर के आबकारी विभाग को मिली सफलता, जब्त की 11 लाख की विदेशी शराब

इंदौर

मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे इंदौर में शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी बीच इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 11 लाख की विदेशी शराब जब्त की है। इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हरियाणा से शराब लाकर इंदौर बेचता था।

इंदौर के आबकारी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एक जिम संचालक के घर छापामार कार्रवाई कर 11 लाख की 35 अलग-अलग ब्रांड की 30 पेटियां विदेशी शराब जब्त की हैं। आरोपी, जिसे अरुण या सोनू चौहान के नाम से जाना जाता है, वो भंवरकुंआ क्षेत्र का निवासी है। आरोपी ने जिम के पास विदेशी शराब की तस्करी की थी, जिसकी पैकिंग इस तरह से की गई थी कि उसमें शराब होने की पहचान नहीं हो सके।

आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद आरोपी के घर से लाखों रुपए की मानवीयता शराब बरामद की गई। ये शराब उसने अपने घर और किराए के कमरे में छुपाई थीं। शराब को बेचने के लिए आरोपी ने छोटी-छोटी पैकेट्स में बांध दिया और इसे नामी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के रैपर लगाया था। जिससे उसे अपराध न करने का अंदाजा हो सकता है। मामले को लेकर आबकारी पुलिस सोनू चौहान के साथ पूछताछ कर रही है। इस जांच में।शराब तस्करी के कई राज्यों के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Monsoon Update: MP में हल्की बारिश के बीच सुहावना रहेगा मौसम, अगले 3-4 दिन भारी बारिश के आसार नहीं

पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगेहल्की बारिश होने के आसारबांग्लादेश में एक चक्रवात सक्रिय Madhya …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *