Wednesday , January 15 2025
Breaking News

युवक की पिटाई के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को थमाया नोटिस, आरक्षक निलंबित

टीकमगढ़,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पलेरा थाना में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक से चोरी का जुर्म कबूल करवाने के लिए आरक्षक टेबिल पर लिटाकर बेल्ट से मारपीट की। पलेरा थाना पदस्थ आरक्षक अनुज कोरी का मारपीट किए जाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने कार्रवाई की। एसपी ने मामले में आरक्षक अनुज कोरी को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन अटैच कर दिया। थाना प्रभारी अमित साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पूरे मामले की जांच जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया को सौंप दी। एसडीओपी सात दिनों में जांच कर रिपोर्ट एसपी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक गौरतलब है कि चोरी की वारदातें होने के बाद लारौन गांव निवासी आनंद साहू को पलेरा थाना पुलिस संदिग्ध चोर मानते हुए पकड़ा। वहीँ पुलिस ने आनंद साहू से पूछताछ की। इस दौरान आरक्षक अनुज कोरी ने टेबिल पर लिटाकर आनंद साहू को पीटा। वहीँ पीटते समय किसी आरक्षक या अन्य स्टाफ ने भी बीच बचाव नहीं किया। इससे वह घायल हो गया है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक एक्शन में नजर आए। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने मामले में आरक्षक अनुज कोरी को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी अमित साहू को नोटिस जारी किया है। वहीं अब एसडीओपी जतारा भी पूरे मामले में सात दिनों में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। वहीं मामले की जांच चल रही है। जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *