कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एसपी मयंक अवस्थी ने करंट से मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने एक एएसआइ को लाइन अटैच किया है। एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि मामले में चौकी प्रभारी से भी बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। निवार चौकी क्षेत्र में विगत माहों में दो लोग करंट से मर गए। कोई रास्ते में जा रहा है और उसे करंट लग जाए यह दुखद है। इसमें दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।
ये था मामला
करंट का जाल बिछाकर वन्य प्राणियों को शिकार करने वाले 5 आरोपितों को विगत दिवस पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसमें दो नाबालिग भी शामिल थे। आरोपितों द्वारा निवार क्षेत्र के ठरका गांव में राजस्व की खाली जमीन पर तार बिछाई जाती थी। इसी तार में फंसकर बाइक सवार अरविंद मौर्य की 22 फरवरी की मौत हो गई थी। करंट लगने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था। इसी दौरान वनमंडल अधिकारी आरसी विश्वकर्मा, उपवनमंडल अधिकारी ओपी बघेल, विजेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में पहाड़ी वन परिक्षेत्र सहायक रामकुशल मिश्रा व उनकी टीम ने दीनू पिता कारेला भूमिया(23), बल्लू पिता सकिया बर्मन (37) निवासी बड़खेरा, गृहणी पिता नर्बद भुमिया(50) निवासी ठरका भनपुरा नंबर दो सहित दो नाबालिगों पर कार्रवाई की थी। आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जनवरी में भी एक व्यक्ति की निवार चौकी अंतर्गत करंट से मौत हुई थी।