Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: जनसहयोग से की गई प्राचीन बावड़ी की सफाई


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शासन द्वारा प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिये चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं कुंआ, बावड़ी, तालाब तथा अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम पंचायत सेमरा अंतर्गत बैहर की प्राचीन बावड़ी की पंचायत के कर्मचारियों और स्थानीयजनों द्वारा श्रमदान कर सफाई की गई। बैहर की प्राचीन बावड़ियाँ जो साफ-सफाई और मरम्मत के अभाव में उपयोग करने योग्य नहीं रह गई। स्थानीयजनों ने जनभागीदारी निभाते हुये बावड़ी में जमा कचरे और अनावश्यक उगे हुये पौधों को उखाड़कर बावड़ी की सफाई का कार्य किया गया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे बावड़ियों में कचरा, गंदगी आदि न करें। इसी प्रकार अभियान की गतिविधियां संचालित करते हुये नागौद विकासखंड के ग्राम गिंजारा एवं रामपुर बघेलान विकासखंड के ग्राम गोलहटा में नाली निर्माण एवं नाली सफाई का कार्य कराया गया। ग्राम इटौर में स्थानीयजनों द्वारा सोकपिट की साफ-सफाई की गई।

जल गंगा संवर्धन अभियानः बिनैका तालाब की सफाई के लिये किया गया श्रमदान

प्रदेश में 5 जून से 16 जून गंगा दशहरा तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए कार्य किया जा रहा है तथा उनकी साफ-सफाई गहरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। मैहर जिले में कलेक्टर मैहर रानी बाटड के मार्गदर्शन में अभियान के तहत सोमवार को बिनैका तालाब की सफाई के लिये श्रमदान किया गया। नगर पालिका मैहर के कर्मचारियों, स्थानीय प्रतिनिधियों, आमजनों एवं संविदाकारों ने जनभागीदारी निभाते हुये तालाब की सफाई में श्रमदान किया। तालाब में जमा प्लास्टिक, पॉलीथीन, झाड़ियों एवं किनारे पर एकत्रित कीचड़ को जनसहयोग से हटाने का कार्य किया गया। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित जनों को अभियान के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त किये गये संसाधन जीवन में सबसे ज्यादा उपयोगी है। इनकों संरक्षित रखने और सुरक्षित करने में ही हम सब की भलाई है। राज्य शासन द्वारा शुरु किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान से प्राकृतिक जल संरचनाओं के संरक्षण और जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। अभियान की सफलता के लिये जनसहयोग आवश्यक है।

जल अभियान के तहत किया जा रहा कूप का निमार्ण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों का संचालन नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। शासकीय अमला, सामाजिक संस्थायें, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों की जनभागीदारी से अभियान को संचालित करने में आवश्यक सहयोग मिल रहा है। सोमवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकासखंड रामपुर बघेलान के ग्राम खटकरी में कपिल धारा कूप के निर्माण के लिये श्रमदान किया गया। कूप निर्माण के लिये पंचायत के स्थानीय लोगों सामग्री सहित निर्माण कार्य में श्रमदान भी कर रहे हैं। इस मौके पर ग्रामीणों को अभियान की जानकारी भी दी गई।

जनसुनवाई आज प्रातः 11 बजे से
लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता से प्रभावशील होने के कारण आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित किया गया था। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत लागू आदर्श आचार संहिता हटाने की सूचना प्राप्त हाने के फलस्वरूप जनसुनवाई का कार्य पूर्वानुसार (दिन प्रति मंगलवार) को प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को इस आशय की जानकारी से अवगत कराते हुये प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *