सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 23 से 25 जून तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत जिले में पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अभियान के पहले दिन 23 जून को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। पहले दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहने वाले बच्चों को अगले दिन 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। इस आशय की जानकारी कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक में दी गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ मनोज शुक्ला, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुचित्रा अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह तथा समस्त बीएमओ, डीपीओ उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान मीजेल्स रुबेला के लक्षणों वाले बच्चों को भी चिन्हित किया जायेगा। कलेक्टर ने अंतर्विभागीय समन्वय के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह को निर्देशित किया है कि पल्स पोलियो अभियान में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें, सहायिकायें भी टीकाकरण दलों का आवश्यक सहयोग करेंगी। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभियान के संचालन के लिये शहरी क्षेत्रों में 536 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2086 टीकाकरण बूथ बनायें गये हैं। इसी प्रकार ट्रांजिट बूथों की संख्या शहरी क्षेत्र में 40 और ग्रामीण क्षेत्रों में 34 है। अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में 18 और ग्रामीण क्षेत्रों में 28 मोबाइल टीम टीकाकरण का कार्य करेंगगी। पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले 3 लाख 56 हजार 237 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने के लिये 5658 कर्मचारियों एवं 282 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
लायसेंसधारियों के यू.आई.एन नंबर के शस्त्र वापस होंगे
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिये जारी निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियों के पूर्ण होने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनुराग वर्मा ने आदर्श आचरण संहिता प्रभावहीन होने पर थानों में जमा लायसेंसधारियों के शस्त्र वापस करने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिले के एनडीएएल एंड एएलआईएस पोर्टल में दर्ज शस्त्र लायसेंसधारियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक सतना को उपलब्ध कराई गई है। पोर्टल पर दर्ज लायसेंसधारियों को यूआईएन नंबर भी जारी किये गये है। नियमानुसार केवल ऐसे ही लायसेंसधारियों को शस्त्र वापस किये जायेंगे, जिनके शस्त्र लायसेंस पर यूआईएन नंबर अंकित है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने वैध अनुज्ञप्तिधारियों के 18 अंको के अंकित यूआईएन नंबर वाले शस्त्र ही प्रदाय करने की अनुमति जारी की है। जारी आदेशानुसार शस्त्र लायसेंस के संबंध में गृह मंत्रालय भोपाल द्वारा दिनांक 8 दिसंबर 2020 को जारी निर्देशानुसार ऐसे अनुज्ञप्तिधारी जिनके द्वारा दो से अधिक आग्नेयास्त्र धारण किये गये हैं। उनका तीसरा शस्त्र कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की अनुमति के बगैर वापस नहीं किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिये जारी की गई अधिसूचना के फलस्वरुप आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाने से सतना और मैहर जिले के लायसेंसधारियों के शस्त्र थानों में जमा कराये गये थे। आदर्श आचरण संहिता समाप्त हो जाने के फलस्वरुप वर्तमान स्थिति तक नवीनीकृत एवं पोर्टल अनुसार यूआईएन अंकित शस्त्रों को वापस किया जा रहा है।
टीम वर्क से 12 घंटे में बहाल हुई विद्युत आपूर्ति
ट्रांसमिशन टावर के पार्ट्स चोरी होने से बाधित हुई पन्ना जिले की विद्युत आपूर्ति
एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) की 132 के.व्ही. सतना-देवेंद्र नगर-पन्ना ट्रांसमिशन लाइन में ग्राम भाद स्थित ई.आर.एस. टावर के पार्ट्स चोरी होने से यह टावर क्षतिग्रस्त हो गया। पन्ना जिले में विद्युत आपूर्ति करने वाले इस टावर के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, इस प्रचंड गर्मी में पन्ना जिले के अनेक क्षेत्रों में 2 से लेकर 12 घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। एम.पी. ट्रांसको की ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस टीम की निपुणता और समर्पण के कारण लाइन 12 घंटे के अंदर प्रारंभ हो पाई अन्यथा इसे पुनः ऊर्जीकृत करने में 3 से 4 दिन लग सकते थे।
एम.पी. ट्रांसको सतना के कार्यपालन अभियंता श्री आर.एस. पांडे ने बताया कि पन्ना क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले 132 के.व्ही. सतना-देवेंद्रनगर-पन्ना ट्रांसमिशन लाइन के लोकेशन क्रमांक 85-86 के इमरजेंसी रिस्टोरेशन सिस्टम टावर से कुछ पार्ट्स अज्ञात लोगों ने चुरा लिया जिसके कारण सतना जिले के नागौद तहसील के अंतर्गत ग्राम भाद के नजदीक स्थित यह टावर क्षतिग्रस्त हुआ। इस टावर के क्षतिग्रस्त होने से प्रातः 8ः45 बजे 132 के.व्ही. सबस्टेशन पन्ना की सप्लाई बाधित हुई। इस सबस्टेशन से पन्ना जिले के पवई, मझगवां, अजयगढ़, बृजपुर एवं देवेन्द्र नगर क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई की जाती है।
50 डिग्री से अधिक तपते आयरन पार्ट्स को हेंडिल किया टी.एल.एम. टीम के जाबांज कर्मियों ने
एम.पी. ट्रांसको की ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस (टीएलएम) की टीम के जाबांज कर्मियो ने तपती दोपहरी, (जिसमें टावर के आयरन एंगल, पार्ट्स का तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है और इन परिस्थितियों में सुधार कार्य करना बेहद दूरूह और चुनौतीपूर्ण होता है) में सतत् कार्य करते हुये रात में लगभग 8ः45 पर क्षतिग्रस्त टावर में सुधार कार्य पूरा कर इस महत्वपूर्ण लाइन को चालू करने में सफलता प्राप्त की।
टावर के पार्ट्स चोरी हो जाने से ही विंध्य क्षेत्र में प्रभावित हुई थी विद्युत आपूर्ति
उल्लेखनीय की कुछ दिनों पूर्व ही रीवा-अमरपाटन क्षेत्र में इसी तरह ट्रांसमिशन लाइन के टावरों से एंगल पार्ट्स आदि चोरी कर लिये गये थे। जिसके कारण विद्युत व्यवधान होने से समूचा विंध्य क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था।