Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: सीएसआर का शैल्फ ऑफ प्रोजेक्ट जिला स्तर से बनेगा, जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ औद्योगिक संस्थानों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अपनी तैयार कार्य योजना के अनुसार सामाजिक कार्यों में राशि खर्च की जाती रही है। राज्य शासन के निर्णय अनुसार अब जिले में स्थापित औद्योगिक संस्थानों को अपनी सीएसआर के कार्यों की कार्य योजना जिला स्तर पर समिति को प्रस्तुत करनी होगी। इसके आधार पर जिला स्तरीय कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व समिति द्वारा जिले के सीएसआर का शैल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार कर राज्य शासन को प्रस्तुत किए जाएंगे। इस आशय की जानकारी शुक्रवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक में दी गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, कार्यपालिक निदेशक मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन रीवा श्री तिवारी, प्रबंधक आरके सिंह एवं प्रिज्म सीमेंट, यूनिवर्सल केबल, सतना सीमेंट, पावरग्रिड, एथेनॉल प्लांट मझगवां, बैतूल ऑयल मिल सहित अन्य औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा सीएसआर के क्षेत्राधिकार अंतर्गत सामाजिक दायित्व की गतिविधियों को फैसिलिटेट करने एवं उनके क्रियान्वयन को सुव्यस्थित करने के उद्देश्य से सीएसआर सेल भी बनाया गया है। मध्यप्रदेश में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का पोर्टल www.csr.mp.gov.in विकसित किया गया है। प्रदेश और जिला स्तर पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के क्रियान्वयन की समीक्षा करने राज्य और जिला स्तरीय समितियां गठित की गई हैं। जिला स्तर से शैल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार कर राज्य स्तरीय समिति को प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला स्तरीय समिति कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की गई है। सीईओ जिला पंचायत समिति में सदस्य/सचिव होंगे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि जिन वृहद औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपना पंजीयन सीएसआर पोर्टल पर नहीं कराया गया है। ऐसे संस्थान एक सप्ताह में अपना पंजीयन पोर्टल पर सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही सभी औद्योगिक संस्थान विगत 3 वर्षों में सीएसआर मद में व्यय की गई राशि और कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करें। शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए सभी वृहद औद्योगिक संस्थानों से आगामी सीएसआर की कार्ययोजना भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *