Railway News:digi desk/BHN/ कटनी-जबलपुर रेल खंड पर स्थित निवार तथा हिरन नदी पुल का तीसरा गाडर बदलने के लिए रेलवे शनिवार 20 फरवरी को फिर ब्लाक ले रहा है। रेलवे ने शनिवार को अप एवं डाउन रेल ट्रैक पर करीब छह घंटे का मेगा ब्लाक लेने का निर्णय लिया है। इस ब्लाक के कारण कटनी और जबलपुर के बीच का रेल यातायात दोपहर करीब एक बजे तक बाधित रहेगा।
ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा
कटनी-जबलपुर रेल मार्ग शनिवार 20 फरवरी को एक बार फिर बंद रहेगा। इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने, कटनी में ही रद्द करने या कटनी में ही रोकने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि कटनी-जबलपुर रेल खंड के पुलों पर काम करने के लिए ब्लाक लिया जा रहा है।
तीसरी बार लगेगा ब्लाक
निवार व हिरन नदी पर गाडर बदलने के लिए रेलवे तीसरी बार ब्लाक लेने जा रहा है। सबसे पहला ब्लाक 26 दिसंबर 2020 को लिया गया इसके बाद दूसरा ब्लाक 23 जनवरी को लिया गया था। अब 20 फरवरी को तीसरा ब्लाक लिया जा रहा है।
ये ट्रेन होंगी प्रभावित
- – 1705-06 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल स्पेशल ट्रेन – रद्द रहेगी
- – 02289-90 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन – कटनी स्टेशन पर टर्मिनेट होकर वहीं से प्रारंभ होगी।
- – 01651-52 सिंगरौली-जबलपुर- जबलपुर स्पेशल ट्रेन – यह कटनी साउथ स्टेशन पर टर्मिनेट होगी और वहीं से प्रारंभ होगी।
- – 01265-66 अंबिकापुर-जबलपुर- अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन – कटनी साउथ स्टेशन में टर्मिनेट होगी और वहीं से प्रारंभ होगी।
- – 02150 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन – कटनी-बीना-इटारसी से होकर जाएगी।
- – 03202 एलटीटी-पटना स्पेशल ट्रेन (जनता एक्सप्रेस) – इटारसी-बीना-कटनी से होकर जाएगी
- – 08610 एलटीटी-रांची स्पेशल ट्रेन – इटारसी-बीना-कटनी से होकर जाएगी।
- – 09057 उधना-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन – इटारसी-बीना-कटनी से होकर जाएगी।