Thursday , November 28 2024
Breaking News

Crime:भोपाल की महिला खिलाड़ी की रोहतक में हत्या, परिवार से रह रही थी अलग

murder in rohtak:digi desk/BHN/ भोपाल की रहने वाली महिला खिलाड़ी के मामले में बड़ा पर्दाफाश हुआ है। वह करीब सात साल से परिवार से अलग रह रही थी। मायके या ससुराल में किसी के भी संपर्क में नहीं थी। हत्याकांड के बाद रोहतक पुलिस ने उसके स्वजन से संपर्क किया, जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई गई। हालांकि महिला खिलाड़ी का फोन बंद आ रहा है, लेकिन उसकी कॉल डिटेल में आखिरी के तीन नंबर संदिग्ध हैं, जिन पर कई बार बातचीत हुई है। यह नंबर किसके हैं और उनका महिला खिलाड़ी से क्या संबंध है, इस बारे में अभी जांच की जा रही है। महिला को किसी ने फोन कर रोहतक आने के लिए कहा था, जिसके बाद 16 फरवरी को वह हबीबगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़कर रोहतक पहुंची थी। यहां पर भी उसे किसी ने रिसीव किया था। पोस्टमार्टम में सामने आया है कि महिला की हत्या 17 फरवरी की शाम या फिर रात में हुई है।

फुटेज धुंधला, नहीं हो पा रही युवक की पहचान

रोहतक में हुई राजधानी की महिला खेल शिक्षक की हत्या के मामले में पुलिस के शक की सुई उसके करीबियों के आसपास घूम रही है। पुलिस को भोपाल से रोहतक रवाना होने के पहले का एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। उसमें होशंगाबाद रोड स्थित ढाबे के सामने स्कूटर पर बैठकर महिला किसी युवक से बात कर रही है। कैमरे की तरफ युवक की पीठ होने से उसका चेहरा नहीं दिख रहा। फुटेज धुंधला होने से स्कूटर का नंबर भी स्पष्ट नहीं दिख रहा है। भोपाल पुलिस रोहतक पुलिस के साथ इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है।

स्कूल में सामान्य था व्यवहार 

साकेत नगर में पिता के मकान में अकेले रहने वाली महिला अवधपुरी स्थित एमजीएम स्कूल में चार वर्ष से खेल शिक्षक थी। उसकी हत्या के बारे में स्कूल प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं थी। स्कूल के प्राचार्य जॉर्ज यूसुफ ने बताया कि उसका व्यवहार स्कूल में सामान्य रहता था। स्टाफ और विद्यार्थियों ने कभी उसकी शिकायत नहीं की। पता चला था कि पति से तलाक होने के बाद अकेली रहती है।

पेशी पर आता रहता था महिला से दुष्कर्म का आरोपित 

 गोविंदपुरा थाना प्रभारी अशोकसिंह परिहार ने बताया कि महिला की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपित भगतसिंह के खिलाफ केस वापस लेने के लिए धमकाने का केस दर्ज किया था। 26 सितंबर 2018 को दर्ज यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इस मामले में भगतसिंह पेशी पर आता रहता था।

अनहोनी का आभास था जिस तरीके से महिला की जींस की आगे वाली जेब में पार्किंग की पर्ची मिली थी और पीछे वाली जेब में होटल के खाने का बिल मिला था, उसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, पार्किंग पर्ची और होटल का बिल जेब में पूरी तरह से सिकोड़कर डाला गया था। श्ाुरुआत में तलाश्ाी के बाद पुलिस को भी उसके पास कुछ नहीं मिला था। आश्ांका है कि कहीं न कहीं महिला खिलाड़ी को आभास था कि उसके साथ कुछ गलत हो सकता है, इसलिए पर्ची को ऐसे सिकोड़ा गया था। महिला खिलाड़ी जिस तरीके से नहर की पटरी पर मिली थी उससे लग रहा था कि आरोपित उसे नहर में फेंकने की फिराक में था, लेकिन किसी के आने की वजह से ऐसा नहीं कर सका और जल्दबाजी में पटरी पर औंधे मुंह फेंककर फरार हो गया। महिला खिलाड़ी जब रोहतक पहुंची तो उसके पास सामान भी होना चाहिए, लेकिन अभी तक पुलिस को यह पता नहीं चला है कि महिला खिलाड़ी का सामान कहां पर है।

कोच पर शक की सुई, पुलिस ने की छापेमारी, घर से फरार

हत्याकांड मामले में कोच पर शक की सुई घूम रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला खिलाड़ी और कोच के बीच बातचीत होती थी, जो कोच से मिलने के लिए ही आई थी। पुलिस ने कोच के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। दरअसल, महिला खिलाड़ी ने कोच के खिलाफ जून 2018 में अर्बन एस्टेट थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उसने भोपाल के गोविंदपुरा और एमपी नगर थाने में कोच के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। आरोप था कि कोच उसे केस वापस लेने का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिर भी दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी था। अकसर महिला खिलाड़ी यहां आती रहती थी।

अलग रहती थी पर… मेरी बहन है, इसलिए जरूर आऊंगा रोहतक

पुलिस ने महिला खिलाड़ी के भाई से बात की, जिससे फोटो देखकर उसकी पहचान कर ली। यह भी बताया कि वह हमसे अलग रहती थी, लेकिन मेरी बहन है, इसलिए रोहतक आऊंगा। तब वह शुक्रवार दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ रोहतक पहुंचा। जो सबसे पहले सदर थाने और फिर पोस्टमार्टम हाउस पर गए। जिन्होंने पुलिस को बताया कि वह परिवार से अलग वहां गोविदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर में अकेली रहती थी। फिलहाल वह किसके संपर्क में थी और किससे बातचीत करती थी, इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। देर शाम शव को लेकर चले गए और रोहतक में ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे हुए थे।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में 18 जजों के तबादले, 11 डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज बदले, 7 फैमली कोर्ट जज नियुक्त

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *