Friday , June 28 2024
Breaking News

विधायक संदीप साहू ने ग्राम बालोदी जारा में डायरिया पीड़ित परिवारों से मिल हालचाल जाना

पलारी

ब्लाक में दो लोगो की डायरिया से मौत और दर्जनों लोगों के पीड़ित होने के बाद कसडोल विधायक संदीप साहू आज गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर हाल चाल जाने उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की सबसे पहले अपना स्वास्थ का ध्यान रखें और गर्म और ताजा भोजन करने एवं धूप से बचने के लिए कहा।

ज्ञात हो की विधायक संदीप बच्चे के मौत के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती बलोदी से मिलने रात में ही अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे ।जिसके बाद बलोदी में घर घर जाकर मरीजों का उपचार किया और कैंप लगाकर निगरानी रखी।वही डायरिया के मरीजों के इलाज को लेकर अधिकारियों से संपर्क में लगातार बने रहे ।जिसके कारण बलोदी में डायरिया एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में नही फैला और वही कंट्रोल हो गया ।आज विधायक सबसे पहले जारा गांव पहुंचे जहां पीड़ित परिवार के लोगो से पूछताछ कर स्थिति जाना जहा लोगो ने बताया की यहां पर एक दो घर में ज्यादा पीड़ित है जिससे चार लोग पलारी अस्पताल में भर्ती है तो 12 लोगो को सामान्य रूप से ग्रसित है जो दवाई खाकर ठीक हो सकते है ।

जिस पर विधायक ने सीएमएचओ डॉ एम पी महेश्वर को फोन कर जारा अस्पताल में समुचित व्यवस्था करने को कहा और पलारी में स्टाप को विषम परिस्थितियों से निपटने तैयार रहने का निर्देश दिया साथ ही साथ स्वास्थ विभाग को जागरूकता अभियान चलाने को कहा जिसके लिए मितानिनी बहनों और स्वास्थ विभाग की सयुक्त टीम पीड़ित गांव में घर घर जाकर लोगो को जागरूक करने को कहा है। वही श्री साहू ने कहा की अब किसी व्यक्ति की उपचार के आभाव में मौत नही होना चाहिए अगर लोग बीमार पड़ रहे तो मोहल्ले की मितानिन उन्हे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे ताकि समय पर उपचार हो सके।विधायक संदीप साहू के साथ जारा में प्रवीण धुरंधर ,बालोदी में लोकेश कनोजे पूर्व अध्यक्ष रजक कल्याण बोर्ड, सुनील कुर्रे ब्लाक अध्यक्ष मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

इस्पात नगरी में सड़क सुरक्षा को लेकर रोड डिवाइडर का कार्य पूर्ण

भिलाई भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ साथ सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *