Tikamgarh:digi desk/BHN/ निवाड़ी जिले के ओरछा तहसील अंतर्गत बर्सोवा के घटवाहा गांव में बेतवा नदी किनारे रेत निकालते समय खदान धसकने से तीन युवकों की मौत हो गई। खदान धसकने के बाद मजदूराें काे झांसी मेडिकल कालेज ले जाया गया था, जहां डाक्टराें ने मजदूराें काे मृत घाेषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
हीरालाल पुत्र चतुर सिंह कुशवाह उम्र 19 वर्ष, संजय केवट पुत्र बबलू केवट उम्र 20 वर्ष आैर पंकज केवट पुत्र बीरन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी घटवाहा मंगलवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच एक ट्रैक्टर पर मजदूरी करने घर से निकले थे। ये लाेग रेत खदान पर मजदूरी करके रेत निकालकर टैक्टर में भर रहे थे। इसी दाैरान रेत निकालते समय खदान धसक गई और तीनाें युवक दब गए। स्थानीय लाेगाें ने जैसे-तैसे घायलाें काे बाहर निकाला, उनके सिर ओर सीने में गंभीर चोटें आईं थी। इसके बाद स्वजन घायलाें काे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डाक्टराें ने तीनाें काे मृत घाेषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक करीब एक से डेढ़ घंटे तक रेत में दबे रहे थे।