Sunday , June 16 2024
Breaking News

राजस्थान में बजट से पहले ब्यूरोक्रेसी में होगा बड़ा बदलाव, आचार संहिता खत्म होते ही तबादलों की जारी होगी सूची

जयपुर.

राजस्थान में जुलाई में आने वाले फुल बजट से पहले  ब्यूरोक्रेसी के बड़े चेहरे बदले जाएंगे। प्रदेश में आचार संहिता खत्म होते ही सीनियर आईएएस अफसरों ताबदलों की सूची जारी कर दी जाएगी। खास बात यह है कि इसमें वित्त विभाग का चेहरा भी बदला जा सकता है, जिसकी संभावना सबसे ज्यादा जताई जा रही है।

इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि सरकार ने एसीबी की '17 ए' के जांच के लंबित प्रकरणों को मंजूरी देने की तैयारी कर ली है। इसमें अखिल अरोड़ा के खिलाफ भी जांच की अनुमति पेंडिंग है। ऐसे में यदि एसीबी को जांच की अनुमति दे दी जाती है तो वित्त विभाग जैसे बड़े महकमें में उनका रहना मुश्किल होगा। राजस्थान में 4 जून को आचार संहिता हटने के साथ ही प्रदेश में बड़ा ब्यूरोक्रेटिक रिशफल होना है। इसमें कई बड़े आईएएस अफसरों को इधर-उधर किया जाना है। गौरतलब है कि डीओपी, होम, फाइनेंस जैसे बड़े महकमों में सरकार आने के बाद सीनियर अफसर नहीं बदले गए। इसलिए लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के साथ ही राजस्थान में बड़ा बदलाव होगा।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान हाईकोर्ट में आठ अतिरिक्त महाधिवक्ता व गर्वेमेंट काउंसिल नियुक्त, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए शुक्रवार देर रात आदेश जारी किए गए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *