Tuesday , September 17 2024
Breaking News

आगरा के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट सिंधी बाजार में लगी भयंकर आग, जली दर्जनों दुकानें

आगरा

यूपी के आगरा के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट सिंधी बाजार बुधवार की दोपहर बाद अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे इस आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए छह दमकलें लगाई गईं लेकिन दो घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं, इससे दुकानदारों को करोड़ों रुपये नुकसान हुआ है।  

मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे सिंधी बाजार की एक दुकान से अचानक लपटें उठने लगीं। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने दूसरी दुकानों को चपेट में ले लिया। इस तरह एक-एक करके करीब एक दर्जन दुकानें आग की चपेट में आ गईं। तुरंत सूचना दमकल को दी गई। कुछ ही देर में वहां पहुंची चार दमकलों ने अपने प्रयास शुरू किए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से दुकानों के बाहर रखे खोखे और ठेलें भी जल गए।

संकरी हैं कपड़ा बाजार की सड़कें व गलियां
आगरा के सिंधी बाजार तक पहुंचना दमकलों के लिए काफी मुश्किल काम रहा। यहां की सड़कें और गलियां काफी संकरी हैं। इकहरी सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण होने से चलने की भी जगह नहीं बचती। ऐसे में दमकलें बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-अलवर के सरकारी अस्पताल में बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

अलवर. जिले के गीतानंद राजकीय शिशु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक बच्ची की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *