Friday , May 3 2024
Breaking News

शासकीय कन्या महाविद्यालय में इको क्लब के अंतर्गत विश्व वसुंधरा दिवस का आयोजन

सिवनी मालवा
शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. सतीश बालापुरे के निर्देशन में आज दिनांक 22/04/2024 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2024 की थीम  "गृह बनाम प्लास्टिक" विषय पर चित्रकला, नारा लेखन और प्रश्न मंच का आयोजन किया गया । चित्रकला में प्रथम स्थान तनुदीप पालीवाल, द्वितीय स्थान तरन्नुम अली, तृतीय स्थान प्रतीक्षा परते ने प्राप्त किया । नारा लेखन में प्रथम शिवानी मेहरा और दीपिका यदुवंशी, द्वितीय स्थान नेहा दामडे और ऋतू यदुवंशी, एवं तृतीय स्थान अनामिका वर्मा ने प्राप्त किया । प्रश्नमंच में प्रथम स्थान  तनुदीप पालीवाल एवं द्वितीय स्थान सलौनी यदुवंशी ने प्राप्त किया ।  जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. पदम शर्मा, श्री रजनीश जाटव, श्रीमती काजल रतन, श्री मनोज प्रजापति, डॉ. नीरज विश्वकर्मा, श्री रजनीकांत वर्मा एवं प्रवीण साहू रहे । कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मनीष दीक्षित, , डॉ. राकेश निरापुरे, श्रीमती संगीता कहार,  डॉ. दुर्गा मीना, कु. आकांक्षा पांडे, डॉ. संगीता मिश्रा, कु. सुदर्शना राज, डॉ. गजेंद्र वाईकर द्वारा किया गया जिसमे  समस्त प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रही ।

About rishi pandit

Check Also

MP: पुलिस हिरासत में वृद्ध की मौत, रिपोर्ट में जहर की पुष्टि, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की भूमिका संदिग्ध

Madhya pradesh ujjain ujjain news old man accused of theft dies in police custody: digi …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *