शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ फसल को पानी दे रहे किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रामलाल साकेत घर के पास खेतों में फसल को पानी दे रहा था। इस दौरान वह बिजली की करंट की चपेट में आ गया। शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के ओदरी गांव में फसल को पानी दे रहे किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि रामलाल साकेत घर के पास खेत में पानी लग रहा था। इस दौरान वह बिजली की करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रामलाल साकेत के पास में ही उसका बेटा भी खेत में काम कर रहा था। पिता को गिरते देख वह दौड़ पड़ा। पास जाकर देखा तो रामलाल साकेत के पैर के में बिजली की कटी हुई वायर चिपकी थी। इससे बेटे को यह समझ आ गया कि पिता को करंट लगा हुआ है। तत्काल उसने बिजली का कनेक्शन दौड़कर काटा जब तक रामलाल की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद बेटे ने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। लोग मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही के लिए शव को अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि खेतों में पानी लगा रहे रामलाल करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हुई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।