Monday , April 21 2025
Breaking News

Satna: दूसरे व्यय लेखा में सभी अभ्यर्थियों ने दिया अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना संसदीय क्षेत्र के लिये चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण गत दिवस गुरुवार 18 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक स्पेंसर एम मिल्लियम की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्ट्रेट सतना स्थित व्यय लेखा प्रकोष्ठ में किया गया। इस दौरान सभी 19 अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनावी खर्चे का हिसाब-किताब प्रस्तुत किया गया।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को अपने व्यय लेखे का तीन बार परीक्षण कराना अनिवार्य है। व्यय लेखा रोस्टर अनुसार व्यय लेखा का प्रथम और द्वितीय लेखा परीक्षण हो चुका है। तृतीय लेखा परीक्षण 24 अप्रैल को किया जायेगा।
लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थी के चुनाव प्रचार के व्यय की सीमा 95 लाख रूपये निर्धारित की गई है। इसके लिये अभ्यर्थी को बैंक में एक पृथक खाता खोलना आवश्यक है। रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त निर्वाचन व्यय रजिस्टर में सभी दैनिक व्यय लेखा का रख रखाव करना होगा। सभी पोस्टर, बैनर, पम्प्लेट, हैण्डबिल, चाहे वे नाम निर्देशन के पहले मुद्रित/प्रकाशित किए गए होए परंतु नाम निर्देशन के बाद उपयोग/प्रदर्शित किए जा रहे हों, यह सभी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जुड़ेंगे। रैली आयोजन के लिए किराये/भाड़े पर लिए गए व्यावसायिक वाहनों के लिए सभी खर्च प्रचार व्यय लेखे में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा भाग ली गई किसी रैली/प्रदर्शित फोटो/मंच साझा करने आदि पर किये गये सभी व्यय भी अभ्यर्थी के चुनाव प्रचार व्यय लेखे में जोड़े जायेंगे।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर 1 मई से 30 मई तक होगा आयोजित
प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि संचालनालय के आदेशानुसार कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के संरक्षण में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 मई से 30 मई तक किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय स्तर पर 8 खेलों का प्रशिक्षण प्रातः 5ः30 बजे से प्रातः 7ः30 बजे तक दिया जायेगा। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर 2 खेलों का प्रशिक्षण खेल विभाग के ब्लाक समन्वयक एवं सहयोगी खेल प्रभारियों के द्वारा प्रातः 5ः30 बजे से प्रातः 7ः30 बजे तक दिया जायेगा। इस संबंध में गत दिवस बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित की गई। बैठक में एएसएपी ग्रामीण विक्रम सिंह, संभागीय खेल अधिकारी एमके धवलपुरी, खेल प्रभारी सतना एसपी तिवारी, जिला क्रीडा अधिकारी मीना त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-2 सतना के खेल मैदान का चयन प्रशिक्षण के लिये किया गया है। इसके अलावा प्रियबंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरला के स्पोर्ट ग्राउंड में फुटबाल, बास्केटबाल और एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि विकासखंड स्तर पर नागौद, मझगवां, मैहर, रामपुर बघेलान, अमरपाटन, उचेहरा और रामनगर के खेल मैदान में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में बालक और बालिका शामिल हो सकते हैं। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिये पंजीयन 1 मई से खेल मैदान में उपस्थित होकर कराया जा सकता है। खेल विभाग द्वारा पेयजल, खेल मैदान एवं अन्य सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *