Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: एकलव्य विद्यालय के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


रामनगर के सेंदुरा गांव का था रहने वाला, जांच में जुटी पुलिस

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर थाना अंतर्गत एकलव्य विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र ने बुधवार की दोपहर विद्यालय परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की मौत की खबर आग की तरह समूचे शहर सहित जिले में फैल गयी। सूचना दिये जाने पर मैहर थाना प्रभारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने विद्यालय के छात्रों से पूछताछ कर बयान दर्ज किये। मृत छात्र की शिनात शिवम सिंह गोंड़ पुत्र छत्रसाल सिंह गोंड़ 16 वर्ष निवासी सेंदुरा थाना रामनगर के रूप में की गयी है। पुलिस के मुताबिक छात्र की मौत का पता दोपहर डेढ़ बजे तब चला, जब छात्रावास में रहने वाले सभी विद्यार्थी भोजन के लिये मैस पहुंचे।
भोजन करने नहीं गया था मैस
कल दोपहर 12वीं कक्षा के सभी छात्र भोजन करके वापस लौटने लगे तभी छात्रों का ध्यान इस बात पर गया कि शिवम सिंह खाना खाने नहीं आया। साथी छात्रों द्वारा शिवम की तलाश की गयी और वार्डन तथा अधीक्षक को इस बात की जानकारी दी गयी कि शिवम सिंह लापता है। वह खाना खाने भी मैस नहीं पहुंचा था। छात्रों के साथ विद्यालय के जिमेदार अधिकारियों द्वारा शिवम की तलाश की गयी, अंतत: उसका शव एक फंदे में लटका हुआ पाया गया।

मामले में तरह-तरह की चर्चायें
उधर विद्यालय परिसर में छात्र द्वारा फांसी लगाये जाने की घटना पर शहर सहित समूचे जिले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि छात्र शिवम द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते आत्मघाती कदम उठाया गया। बहरहाल पुलिस इस संबंध में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह रही है। किन्तु सूत्रों की माने तो इस घटना के जांच के बिन्दुओं में यह बिन्दु भी शामिल है। सूत्रों की माने तो मृत छात्र किसी युवती से एकतरफा प्रेम करता था, जिसमें असफल होने पर उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस का कहना है
फिलहाल छात्र की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने शासकीय चिकित्सालय मैहर से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर इस प्रकरण में जांच कार्यवाही कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *