सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दलों की रवानगी और वापसी के लिये वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होने अधिकारियों से कहा कि पार्किंग स्थल पर और पार्किंग तक आने जाने वाले मार्ग में प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाये। इसी प्रकार मतदान दलों के लौटने पर सुरक्षित रुप से स्ट्रांग रुम तक पहुंचने के लिये सुरक्षा के प्रबंध भी किये जायें। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम सिटी नीरज खरे, एसडीएम रघुराजनगर राहुल सिलाढ़िया, एसडीएम उचेहरा सुधीर बैक, एसडीएम रामपुर बघेलान आरएन खरे, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, ईई पीडब्ल्यूडी बीआर सिंह, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेंद्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पक्षियों के पानी पीने कलेक्टर बंगले में लगाये गये सकोरे
पक्षियों को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल उपलब्ध कराने मंगलवार को सतना कलेक्टर बंगले में पक्षी मित्र देवालय समिति के द्वारा पक्षियों के पानी पीने के लिये सकोरे लगाए गए। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने भी सकोरे लगाने के कार्य में सहर्ष भागीदारी निभाई।
ईवीएम मशीनों का हुआ द्वितीय रेण्डमाइजेशन
लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीन और वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस 2.0 पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न कराया गया। मतदान केंद्रों में प्रयुक्त होने वाली तथा रिजर्व ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीनों के द्वितीय रेंडमाइजेशन में कुल 1950 मतदान केंद्र के लिए रिजर्व सहित बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनें शामिल रहीं। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नीरज खरे, राहुल सिलाढ़िया, आरएन खरे, आरती यादव, विकास सिंह, जितेंद्र वर्मा, एपी द्विवेदी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।