सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में अभ्यार्थिता वापसी, प्रतीक आवंटन पश्चात सभी रिटर्निंग आफीसर्स द्वारा प्रारूप-7‘क’ तैयार किये जाने के पश्चात आयोग द्वारा प्रारूप-7‘क’ अनुमोदन हो जाने एवं जिले की मांग अनुसार मतपत्रों, डाक मतपत्रों एवं मतपत्र लेखा प्रारूप-17‘ग’ तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का मुद्रण शासकीय, केन्द्रीय मुद्रणालय भोपाल में मुद्रित कराया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मुद्रित मतपत्रों की प्रूफ रीडिंग, जॉच, मतपत्रों की गणना, बण्डलिंग आदि कार्यों के सुचारू संचालन के लिये प्रभारी डिप्टी कलेक्टर लक्ष्यराम जांगड़े एवं जिला कोषालय अधिकारी तोकानन्द तेकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी की सहायता के लिये सहायक कोषालय अधिकारी शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार राकेश और सतीश त्रिपाठी की ड्यूटी सहायक नोडल अधिकारी के रुप में लगायी गई है।
सभी ट्रेनिंग सेंटर्स में रखें मेडिकल टीम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन की ट्रेनिंग के दौरान मौके पर एक मेडिकल टीम भी अनिवार्य रूप से रखना सुनिश्चित करें। इससे किसी कर्मचारी की अचानक तबियत खराब होने पर उसे तुरंत उपचार मिल सकेगा। गौरतलब है कि नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील में 3 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन की ट्रेनिंग के दौरान अचानक अस्वस्थ्य होने से शिक्षक विनीत कुमार मालवीय की असामयिक मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजन को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15 लाख रूपये अनुग्रह राशि दी जायेगी।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarnewshindi #satna #satnamp #satnampnews #satnampvindhya #satnampvindhyanews #satnanews
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …