Wednesday , May 8 2024
Breaking News

Satna: सामान्य प्रेक्षक ने स्ट्रांग रुम और निर्वाचन प्रकोष्ठों का किया निरीक्षण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सतना लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार (आईएएस) ने गुरुवार को सतना पहुंचने के दूसरे दिन शासकीय व्यकंट क्रमांक 1 स्थित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम, ईव्हीएम परिवहन मार्ग, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान मतदान सामग्री वितरण हेतु विधानसभावार मतदान दलों के सामग्री वितरण, मतदान सामग्री के रखने की व्यवस्था, वाहन पार्किग, पुलिस व्यवस्था, मतदान संपन्न होने के पश्चात मतदान सामग्री की वापसी की व्यवस्था एवं गणना कक्षों की जानकारी प्राप्त की।
स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के उपरांत कलेक्ट्रेट में निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिये संचालित प्रकोष्ठों का निरीक्षण कर कामकाजी गतिविधियों का जायजा लिया। प्रेक्षक डॉ कुमार ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ, सी-विजिल, कंट्रोल रुम, 1950 हेल्पलाइन का निरीक्षण किया। उन्होने एमसीएमसी प्रकोष्ठ में तैनात निर्वाचन कार्मिकों द्वारा दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित पेड न्यूज से संबंधित विषय पर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक डॉ कुमार ने व्यय लेखा प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया। प्रकोष्ठ के अधिकारियों से व्यय निगरानी दलों द्वारा की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। प्रेक्षक ने सी-विजिल, डीसीसी, 1950 और विधानसभावार स्थापित शिकायत शाखा में तैनात कर्मचारियों से अब तक प्राप्त शिकातयों एवं उनके निराकरण की जानकारी ली। निर्वाचन प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सामग्री प्रकोष्ठ और कार्मिक प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, नोडल अधिकारी कमलेश्वर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, लायजनिंग आत्मप्रकाश चतुर्वेदी, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेंद्र सिंह एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नामांकन प्रक्रिया का सामान्य प्रेक्षक ने लिया जायजा

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 28 मार्च से 4 अप्रैल तक संयुक्त कलेक्ट्रेट सतना के कक्ष क्रमांक एफ-2 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट सतना में संपन्न हुई। नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार ने रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष पहुंचकर नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया का जायजा लिया।

सामान्य प्रेक्षक पहुंचे सतना, आमजन मोबाइल नंबर 9238613051 पर कर सकते हैं संपर्क

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सतना लोकसभा क्षेत्र के लिए डॉ एस सुरेश कुमार (आईएएस) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री कुमार सतना पहुंच चुके है। उनका मोबाइल नंबर 9238613051 है। प्रेक्षक सतना में सर्किट हाउस कक्ष क्रमांक बी-4 में ठहरें हैं। लोकसभा निर्वाचन से संबंधित किसी शिकायत या सुझाव के लिए प्रेक्षक श्री कुमार के इसी मोबाइल फोन पर संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी, शिकायत, सुझाव सामान्य प्रेक्षक डॉ एस सुरेश कुमार से सर्किट हाउस सतना के मीटिंग हाल में प्रातः 9ः30 से 10ः30 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। सामान्य प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी आत्म प्रकाश चतुर्वेदी (मो.न. 6264013134) बनाये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर उचित मूल्य की दुकानों को किया गया निलंबित

सेल्समैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये गये निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनुविभागीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *