Monday , May 20 2024
Breaking News

अखिलेश यादव ने जेल में आजम खान और स्थानीय सपा नेताओं से भी चर्चा की, जल्द हो सकता है तेज प्रताप का नाम का ऐलान

रामपुर
यूपी में पहले चरण में आजम खान की सीट रामपुर समेत आठ लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। नामांकन का कल यानी बुधवार को अंतिम दिन है। अभी तक इस सीट पर सपा ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। इस सीट पर सपा की तरफ से तेज प्रताप का नाम लगभग तय हो गया है। नाम तय करने से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जेल में आजम खान और स्थानीय सपा नेताओं से भी चर्चा की है। होली पर सैफई में भी पार्टी नेताओं से चर्चा कर ली गई है। कहा जा रहा है कि कुछ देर में तेज प्रताप के नाम का ऐलान हो सकता है। स्थानीय सपा नेताओं की मानें तो यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद या परिवार के भतीजे एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को उतारेंगे।

तीन दिन पहले रामपुर सीट को आज़म खान और सपा का गढ़ कहा जाता है। अखिलेश यादव के भी रामपुर से लड़ने की चर्चा है। लखनऊ में रामपुर से बुलाए गए समाजवादी पार्टियों की बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि रामपुर लोकसभा से अखिलेश यादव या तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़वाया जाए। अखिलेश यादव ने होली के दौरान परिवार के साथ मशवरा करने के बाद ही रामपुर से प्रत्याशी के ऐलान की बात कही है। होली पर चर्चा के बाद कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के नाम पर मुहर लग गई है। तेज प्रताप सिंह मुलायम सिंह के बड़े भाई रणवीर सिंह के पौत्र और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी की छोटी पुत्री राजलक्ष्मी के पति हैं। वह मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं।

भाजपा और बसपा ने यहां से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। रामपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले धनश्याम लोधी को भाजपा ने दोबारा प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने जीशान खान को उतारा है। पिछली बार भाजपा ने जया प्रदा को उतारा था लेकिन वह आजम खान से हार गई थीं। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आजम ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उपचुनाव में सपा हार गई थी।

 

About rishi pandit

Check Also

एटा में 8 बार वोटिंग करने वाला शख्स अरेस्ट, पोलिंग पार्टी सस्पेंड, बूथ पर दोबारा मतदान के आदेश

एटा यूपी के एटा में फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *