Saturday , June 1 2024
Breaking News

बुलन्दशहर में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने दो डेरियों पर छापा मार कर चार कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया

बुलन्दशहर
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने दो डेरियों पर छापा मार कर चार कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने अरनिया क्षेत्र के ग्राम डाबर के जंगल में संचालित एलके डेयरी एवं आरके डेयरी पर छापा मार कर वहां बनाए जा रहे चार कुंतल नकली पनीर के अलावा नकली पनीर बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री में हाइड्रोजन पराक्साइड मेलामाइन बरामद की। टीम ने भारी मात्रा में अन्य केमिकल भी जब्त करते हुए 11 नमूने भी सील कर प्रयोगशाला भेजे हैं। उन्होंने बताया कि डेयरी के मालिक फिरोज एवं आर डेरी के मालिक इमामुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर इन्हे जेल भेजा जा रहा है।

ऐसे पहचाने पनीर असली है यां नकली
पनीर का एक टुकड़ा आप हाथ में मसलकर देखें अगर यह टूटकर बिखरने लगे तो समझ लीजिए कि यह मिलावटी है, क्योंकि इसमें मौजूद 'स्किम्ड मिल्ड पाउडर' ज्यादा दबाव सह नहीं पाता है। नकली पनीर ज्यादा टाइट होता है। उसका टैक्सचर रबड़ की तरह होता है। आप आयोडीन टिंचर की मदद से भी पनीर के असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में पनीर को उबाले उसमें सोयाबीन का पाउडर या आटा मिला दें। आटा मिलते ही पनीर का कलर चेंज हो जाएगा। नकली पनीर का कलर ही चेंज हो सकता है।

About rishi pandit

Check Also

जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब ट्रेन का ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर ही गिर गया, जिसमें 1 व्यक्ति की हुई मौत

रांची झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब ट्रेन का ओवरहेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *