Thursday , May 16 2024
Breaking News

India vs England 2021: दर्शकों को मिल सकती है स्टेडियम में बैठने की अनुमति, जानिए कब से

India vs England 2021:digi desk/BHN/ देश में धीरे-धीरे कोरोना का असर कम हो रहा है। नए मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है, वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। कुल मिलाकर हालात सामान्य की ओर हैं। खबर यह है कि इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल सकता है। लॉकडाउन के समय से क्रिकेट फैन्स स्टेडियम से गायब है, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगानी घरेलू सीरीज के लिए दर्शकों को अनुमति दे सकता है। बीसीसीआई विचार कर रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से दर्शकों को स्टेडियम में आने अनुमति दे दी जाए। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह खबर है। अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड विचार कर रहा है, लेकिन आखिरी फैसला सरकार का होगा। हालांकि अभी पहले की तरह खचाखच भरे स्टेडियम नजर नहीं आएंगे। बोर्ड 50 फीसदी क्षमता के साथ दर्शकों की एंट्री को मंजूरी दे सकता है। बीसीसीआई की नजर में महामारी से बचाव और सुरक्षा, सबसे बड़ा मुद्दा है।

पहले दो टेस्ट मैच के लिए टिकट बिक्री नहीं

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत टेस्ट से होगी। पहले दो टेस्ट 05-09 फरवरी तथा 13-17 फरवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। तमिनलाडु क्रिकेट एसोसिएशन साफ कर चुका है कि इन मैचों के लिए टिकट की बिक्री नहीं की जा रही है।

भारत बनाम इंग्लैंड 2021: जानिए पूरा शेड्युल

  • पहला टेस्ट: 05-09 फरवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, 09: 30 AM IST
  • दूसरा टेस्ट: 13-17 फरवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, 09: 30 AM IST
  • तीसरा टेस्ट: 24-28 फरवरी, सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद, 02:30 PM IST [D / N टेस्ट]
  • चौथा टेस्ट: 04-08 मार्च, सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद, 09:30 AM IST
  • पहला टी 20: 12 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
  • दूसरा टी 20: आई, 14 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
  • तीसरा टी20: 16 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
  • चौथा टी20: 18 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
  • पांचवां टी20: 20 मार्च, 07:00 PM IST, अहमदाबाद
  • पहला ODI: 23 मार्च, 01:30 PM IST, पुणे
  • दूसरा ODI: 26 मार्च, 01:30 बजे IST, पुणे
  • तीसरा ODI: 28 मार्च, 01:30 PM IST, पुणे

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *