Monday , May 20 2024
Breaking News

भरतपुर में सेक्सटॉर्शन में 150 से ज्यादा लोगों फंसा चुके चार ठग गिरफ्तार, मोबाइल, टैबलेट, ATM सहित कैश बरामद

भरतपुर.
डीग जिले के सीकरी थाना पुलिस ने एंटी वायरस अभियान के तहत चार ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों से आठ मोबाइल, एक टैबलेट, पांच ATM कार्ड, पांच मोहर, एक चेक बुक, दो हिसाब के रजिस्टर और 30 हजार कैश बरामद किए हैं। आरोपी सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसाकर ठगी करते थे। थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि चार युवक गोलकी मोड़ के पास गिट्टी प्लांट के पास बैठे हैं।

सूचना मिली थी कि चार युवक जो लोगों को झांसे में लेकर और ब्लैकमेलिंग कर पैसा एठते हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी पर चारों युवकों को पकड़ा गया।  गिट्टी प्लांट की तलाशी लेने पर साइबर ठगों से 8 मोबाइल, एक टैबलेट, पांच ATM कार्ड, पांच मोहर, एक चेक बुक, दो हिसाब के रजिस्टर और 30 हजार कैश मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चारों आपस में रिश्तेदार हैं। चारों ने मिलकर अभी तक करीब 150 से ज्यादा लोगों को फंसाया है। उनसे धमकी देकर या ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे हैं। वह सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसाते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

एटा में 8 बार वोटिंग करने वाला शख्स अरेस्ट, पोलिंग पार्टी सस्पेंड, बूथ पर दोबारा मतदान के आदेश

एटा यूपी के एटा में फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *