सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर गैवीनाथ धाम बिरसिंहपुर पहुंचकर कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शिव जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। साथ ही बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रवंधन एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।
निःशुल्क कोचिंग की 6 बालिकायें पुलिस परीक्षा उत्तीर्ण-कलेक्टर ने दी बधाई
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित सशक्त वाहिनी अभियान में अध्यनरत 6 बालिकाओं द्वारा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की गई है। इन बालिकाओं में सुश्री अन्नपूर्णा बागरी, सिंजनी पटेल, अंदना कुशवाहा, स्मिता कुशवाहा, संक्रांता सिंह और अंकिता दहिया शामिल है। कलेक्टर श्री वर्मा ने बालिकाओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रायवेट स्कूलों में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि आज
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सतना ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में आनलाईन निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 5 मार्च 2024 तक किये जा चुके हैं। आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन सत्यापन के लिए शेष बचे आवेदक मूल दस्तावेज के साथ 9 मार्च तक निर्धारित सत्यापन केंद्रों (जन शिक्षा केन्द्र) पर सत्यापन करा सकते हैं। सत्यापन केन्द्र अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे।
नेशनल लोक अदालत आज
सतना 8 मार्च 2024/म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 9 मार्च 2024 को प्रातः 10ः30 बजे एडीआर भवन के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 11 मार्च से 16 मार्च तक कुल 6 दिवस शासकीय व्यंकट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु आयोग ने संभागवार पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। संभागीय पर्यवेक्षक के रूप में सतना जिले के लिए प्रोफेसर डॉ. विपिन बिहारी व्यौहार को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 7869917345 है।
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 11 मार्च को
कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में 11 मार्च 2024 को प्रातः 9.30 बजे से एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में 4 विभिन्न बड़ी कम्पनियां द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के कक्षा 10वीं, 12वीं और आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष की भर्ती की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी तीन प्रतियों में बायोडाटा आधारकार्ड, बैंक खाता का विवरण, पासपोर्ट साइज की फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों के साथ आईटीआई सतना में आयोजित अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।