जिला पंचायत सभागार में समूह की महिलाओं की प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया।
जिला पंचायत सभागार में विकासखंड सोहावल का कार्यक्रम सांसद श्री गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री गणेश सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुस्मिता सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में समूह की महिलायें उपस्थित रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे-छोटे व्यवसायियों के हित में पी.एम. विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की गई है। हितग्राहियों द्वारा योजना का लाभ लेकर अपने व्यवसाय का विस्तार तीव्र गति से किया जा रहा है। स्व सहायता समूह की महिलायें अब बड़े-बड़े उद्योग स्थापित कर स्वयं के साथ-साथ औरों को आत्मनिर्भर बना रही है। समाज में महिलाओं की भूमिका अहम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के बिना किसी कार्य का सफल संचालन संभव नहीं है। आज की नारी सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होनें ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में महिलाएं स्व-सहायता समूहों से जुड़कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ लेकर लखपति भी बन रही हैं।
समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण मैहर के जनपद सभागार में संपन्न
मैहर जिले के जनपद पंचायत कार्यालय सभागार में बुधवार को नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देखा व सुना गया। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण एवं सह कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में जिले की स्व सहायता समूह मां शारदा आजीविका ग्राम संगठन जीतनगर, एकता आजीविका ग्राम संगठन पोड़ी, ममता आजीविका ग्राम चौपडा, महिला आजीविका ग्राम संगठन बेरमा, एकता आजीविका ग्राम संगठन पिपरीकला, आजीविका टेंट हाउस ग्राम डोलनी तथा प्रगति संकुल स्तरीय संगठन अमदरा द्वारा लोक गीत और सफलता की कहानी के माध्यम से महिलाओं की समृद्धि तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, एसडीएम सुरेश जाधव, जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने जनपद अध्यक्ष श्रीमती आकांचा लोधी, जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती जयंती महेश तिवारी, कुलदीप तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यार्थी परामर्श हेतु टोल फ्री नम्बर -18001212830 पर सम्पर्क करें
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा टेलीकाउंसलिंग के माध्यम से बच्चों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित विशेषज्ञों, परामर्शदाताओं का एक नेटवर्क संवेदना बनाया गया है। संवेदना (18001212830) बच्चों द्वारा अनुभव किये गये चिंता, भय और अन्य मनोवैज्ञानिक, सामाजिक मुद्दों का समाधान किया जा सके। इसलिए परीक्षा की अवधि में टोल फ्री नम्बर-18001212830, जारी किया गया है। इस टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर विद्यार्थी विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते है।
जन्मजात विकृति की पहचान हेतु प्रशिक्षण संपन्न
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रसव केन्द्रों में जन्म जात विकृति की पहचान किये जाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र धवारी में किया गया। प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, डीएचओ डॉ. विजय आरख, डीआईओ डॉ. सुचिता अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भूमिका जगवानी, डॉ. मीना द्विवेदी, नृपेश सिंह, विवेक त्रिपाठी, विक्रम प्रजापति, डॉ. चन्द्रकान्त द्विवेदी, डॉ. प्रशान्त सिंह, डॉ. पूनम द्विवेदी, डॉ. पुष्पा प्रजापति तथा ब्लाक स्तर के प्रसव केन्द्र में पदस्थ नर्सिंग स्टॉफ एवं आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे।