Monday , May 20 2024
Breaking News

Paper Leak: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे SOG ऑफिस, बोले- पेपर लीक में शामिल लोगों के खिलाफ सबूत हैं मेरे पास

जयपुर.

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ऑफिस पहुंचे। उन्होंने पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर पास होने के मामले में उन्होंने एसओजी के अधिकारियों से बात की। इधर, ADG एसओजी वीके सिंह ने बताया कि इस संबंध में 16 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया गया और कुल 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पेपर लीक जयपुर के हसनपुरा स्थित एक सेंटर से हुआ था।

2021 में आयोजित सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक पर चर्चा करने के लिए मंत्री किरोड़ी लाल ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरे पास कई ऐसे दस्तावेज और सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में किन-किन लोगों ने पेपर लीक में सहयोग किया था। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एडीजी एसओजी वीके सिंह ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की बात कही है। मैंने वीके सिंह से कहा है कि मैं सरकार से परीक्षा को रद्द करने के लिए बात करूंगा।

About rishi pandit

Check Also

काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता, वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता : स्वाति मालिवाल

नई दिल्ली आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पीए विभव की गिरफ्तारी के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *