सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 4 मार्च को आयोजित हायर सेकण्डरी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बुक कीपिंग और एकाउण्टेंसी विषय की परीक्षा में 3 हजार 96 विद्यार्थी उपस्थित रहे। जबकि 62 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिये 3158 पंजीकृत थे।
5 मार्च को उर्दू तथा मराठी का प्रश्नपत्र
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 5 मार्च 2024 तक आयोजित हो रही हैं। कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का अंतिम प्रश्न पत्र मंगलवार 5 मार्च को उर्दू तथा मराठी विषय का होगा।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिये कैंप 5 मार्च को
वाहनों की चोरी को रोकने तथा प्रत्येक वाहन की यूनिक पहचान सुनिश्चित करने के लिए हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाए जा रहे हैं। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि एक अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य है। इस संबंध में 5 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला न्यायालय परिसर सतना में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने शिविर आयोजित किया जा रहा है।
एनएचएम में कार्यरत संविदा कर्मचारी स्थानांतरण हेतु 5 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु व्यवस्था की गयी है। आवेदन विभागीय वेबसाईट hrmis.nhmmp.gov.in पर दिनांक 5 मार्च को शाम 5 बजे तक ऑनलाईन किए जा सकते हैं। स्थानांतरण हेतु इच्छुक संविदा कर्मचारी उक्त अवधि में अपने आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते है। श्रीमती दास ने बताया कि एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त एवं स्थानांतरित संविदा कर्मचारी ही ऑनलाईन आवेदन कर सकेगें। स्थानांतरण हेतु उक्त अवधि में प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarnewshindi #mpvindhya #mpvindhyanews #satna #satnamp #satnampnews #satnanews #satnavindhya #satnavindhyanews #vindhyanews
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …